Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 22 March 2025 2:00 PM IST
बेगूसराय क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र के स्थानांतरण के विरोध में पूर्णिया सांसद ने निकाली पदयात्रा
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, कुशमहौत (बेगूसराय) को शिवमोग्गा (कर्नाटक) में स्थानांतरित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ शनिवार को एक पदयात्रा निकाली।
- 22 March 2025 1:53 PM IST
अमेरिका में चार देशों के लाखों प्रवासियों को हासिल कानूनी सुरक्षा रद्द, ट्रंप का आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन संयुक्त राज्य अमेरिका में क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के 5,30,000 लोगों के 'अस्थायी कानूनी स्थिति/टेंपरेरी लीगल स्टेट्स' को रद्द करने वाला है।
- 22 March 2025 1:40 PM IST
अनन्या और माधवन संग ‘केसरी चैप्टर 2’ में दिखेंगे अक्षय, सामने आई रिलीज की तारीख
अभिनेता अक्षय कुमार की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। अभिनेत्री अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी।
- 22 March 2025 1:31 PM IST
समस्तीपुर ‘पीएम इंटर्नशिप योजना’ के तहत मिलेंगे हर माह 5 हजार, कई कंपनियों ने दिखाई रुचि
पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ से युवाओं को काफी लाभ हो रहा है। इसी के चलते अब इस योजना की शुरुआत बिहार के समस्तीपुर में भी की गई है। इस योजना के तहत जिला नियोजनालय विभाग विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ मिलकर युवाओं को इंटर्नशिप के सुनहरे अवसर प्रदान कर रहा है।
- 22 March 2025 1:25 PM IST
दिल्ली में नाले में गिरने से बच्चे की मौत, मोहन सिंह बिष्ट बोले- दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के खजूरी खास में एक बच्चे की खुले नाले में गिरने से हुई मौत पर दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जिनके कारण लापरवाही हुई है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
- 22 March 2025 1:17 PM IST
पाकिस्तान सत्तारूढ़ गठबंधन की पार्टी ने किया सिंधु नदी पर नहर परियोजना का विरोध
सिंधु नदी पर नहरों के निर्माण को लेकर उपजे आक्रोश के बीच, पाकिस्तान सरकार की गठबंधन सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 'तानाशाही संघीय सरकार' की योजना के खिलाफ 25 मार्च को सिंध प्रांत के सभी जिलों में विरोध रैलियां निकालने की घोषणा की है।
- 22 March 2025 1:10 PM IST
हरियाणा में जेजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार पर आरोप
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रविंद्र मीणा की देर रात उनके रिश्तेदारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- 22 March 2025 1:06 PM IST
JAC मीटिंग में बोले तेलंगाना CM
'जनसंख्या आधारित परिसीमन को स्वीकार नहीं करेगा दक्षिण भारत', JAC मीटिंग में बोले तेलंगाना CM
- 22 March 2025 12:27 PM IST
राजस्थान के राजसमंद में ड्राइवर को आई झपकी, बस पलटने से 13 यात्री घायल
राजस्थान के राजसमंद जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब जयपुर से अहमदाबाद जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा गोमती और धानिन के बीच हाईवे पर हुआ, जिसमें 13 यात्री घायल हो गए।
- 22 March 2025 12:16 PM IST
कांग्रेस है रावण की सेना भाजपा नेता डॉ. हितेश वाजपेयी
मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों पर भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता और नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी ने बड़ा हमला बोला है और कांग्रेस को रावण की सेना करार दिया है।
Created On :   22 March 2025 8:00 AM IST