कमजोर व पीडित व्यक्तियों को राहत दिलाने पीडित प्रतिकर योजना पर कार्यशाला आयोजित

Workshop organized on Victim Compensation Scheme to provide relief to weak and victimized persons
कमजोर व पीडित व्यक्तियों को राहत दिलाने पीडित प्रतिकर योजना पर कार्यशाला आयोजित
पन्ना कमजोर व पीडित व्यक्तियों को राहत दिलाने पीडित प्रतिकर योजना पर कार्यशाला आयोजित

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के मार्गदर्शन में पुलिस कांफेस हाल में में जन साहस संस्था द्वारा एक दिवसीय स्टेक होल्डर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना स्वयं उपस्थित रहे। इस दौरान विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव  राजेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा पीङित प्रतिकार योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभिन्न अपराधों में पीङितों को राहत राशि की राशि दिलवाता है। कुछ निश्चित दस्तावेज प्राप्त होते ही राशि पीङित के खाते में डलवा दी जाती है।  उनके द्वारा बताया गया कि गंभीर अपराध जैसे हत्या, दुष्कर्म साथ ही साथ र्दुघटना के मामलों में भी पीङित को राहत राशि दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा कई गंभीर मामलों में अन्तरिम मुआवजा भी विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पीङितों को उपलब्ध कराया जाता है।

श्री पाटीदार ने इस दौरान कई वास्तिक केस, न्यायिक द्रष्टांत तथा अपने कार्य अनुभव सभी प्रतिभागियों के साथ सांझा किए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पास पैनल लॉयर की एक टीम भी उपलब्ध है यह टीम समाज के कमजोर तबकों को समुचित विधिक सहायता उपलब्ध  कराती है। उन्होने बताया कि यदि पुलिस, अभियोजन और न्यायालय निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार काम करें तो निश्चित ही पीङित को न्याय दिलाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा अन्त में न्यायधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को महिला अपराध एवं अन्य मामलों में त्वरित कार्यवाही करने तथा पीङित प्रतिकार योजना का लाभ पीङितों को मिले इस हेतु आवश्यक कार्यवाही तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक श्रीमति देविका सिंह वघेल तथा काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Created On :   1 May 2023 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story