चुल्हाड़ की जिप शाला में जंगली सुअर का हंगामा

wild boar ruckus in chulhar zip shala
चुल्हाड़ की जिप शाला में जंगली सुअर का हंगामा
भंडारा चुल्हाड़ की जिप शाला में जंगली सुअर का हंगामा

डिजिटल डेस्क, सिहोरा (भंडारा)।  जंगल से भटककर आए एक जंगली सुअर ने सीधा जिला परिषद शाला में घुसकर सात घंटे तक आतंक मचाया। यह घटना गुरुवार को सुबह 7 बजे के दौरान तुमसर तहसील के चुल्हाड में हुई। 7 घंटे की मशक्कत के बाद वनविभाग ने जंगली सुअर को पिंजरे में बंद किया। जंगली सुअर को देखने के लिए  बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुल्हाड में जिला परिषद शाला में तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उसके लिए पेंडाल खड़ा करने का कार्य शुरू था। गुरुवार को सुबह 7 बजे के दौरान बड़ा जंगली सुअर सीधा शाला के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश कर भीतर घुस गया। गनीमत है कि इस समय कोई शालेय विद्यार्थी अंदर नहीं था। जंगली सुअर के शाला में घुसने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शाला की ओर दौड़ लगायी।  वनविभाग को इसकी जानकारी दी गई। तुमसर वन परिक्षेत्र कार्यालय अधिकारी एवं सिहोरा पुलिस टीम ने शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचकर इस जंगली सुअर को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। जंगली सुअर शाला में इधर उधर भाग रहा था। 7 घंटे प्रयास करने के बाद इस जंगली सुअर को पिंजरे में बंद किया गया। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी छगनलाल रहांगडाले के मार्गदर्शन में बपेरा के डेविड मेश्राम, काहुलकर, सेलोकर, वासनिक, शेख ने की थी।
 

Created On :   4 Feb 2023 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story