- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भिंड
- /
- खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की...
खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हेतु वेबिनार (ऑन-लाइन प्रशिक्षण)!
![Webinar (on-line training) for setting up food processing industries! Webinar (on-line training) for setting up food processing industries!](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/06/webinar-on-line-training-for-setting-up-food-processing-industries_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क | भिण्ड उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा भिण्ड जिले के युवाओं हेतु खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योग व्यवसाय स्थापनार्थ ऑन-लाइन वेबिनार (प्रशिक्षण) का आयोजन 17.जून 2021 से 21 जून 2021 तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त वेबिनार में प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्योग /व्यवसाय, स्वरोजगार स्थापना के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाना, राष्ट्रीय फूड प्रोसेसिंग नीति और लाइसेसिंग प्रक्रिया (FPOs, FSSAI, AGMARK ) पेकेजिंग आदि की विस्तिृत जानकारी प्रदाय की जावेगी।
साथ ही खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य शासन की प्रोत्साहनकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विभिन्न विभागों की विशेष ऋण योजनाऐं, आवश्यक मशीनरी उपकरण, कच्चा माल पूजी लागत की जानकारी विभिन्न विषय विशेषज्ञों, तकनीकी अधिकारियों के द्वारा प्रदाय की जावेगी। कोविद-19 के संक्रमण को देखते हुए आप अपना पंजीयन जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा के मोबाइल नं. 7000299686 के माध्यम से भी करा सकते है। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विस्तिृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) के जिला कार्यालय पर भी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   14 Jun 2021 2:53 PM IST