साईं मंदिर में सीआईएसएफ सुरक्षा के खिलाफ 1 मई से आंदोलन की चेतावनी

Warned of agitation from May 1 against CISF security in Sai temple
साईं मंदिर में सीआईएसएफ सुरक्षा के खिलाफ 1 मई से आंदोलन की चेतावनी
शिर्डीवासी आक्रामक साईं मंदिर में सीआईएसएफ सुरक्षा के खिलाफ 1 मई से आंदोलन की चेतावनी

 मोबीन खान , शिर्डी । शिर्डी के साईं मंदिर सुरक्षा के लिए साईं संस्थान और महाराष्ट्र पुलिस फोर्स तैनात है लेकिन अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सुरक्षा के साथ बदलने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।  प्रस्तावित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सुरक्षा व्यवस्था का शिर्डीवासी विरोध कर रहे हैं और अन्य चार मांगों को लेकर शिरडीवासियों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए शिरडीशहर को 1 मई महाराष्ट्र दिवस से अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने की चेतावनी दी है|शिर्डी के साईं मंदिर को आतंकियों से खतरा होने के चलते दोहरी सुरक्षा दी गई है।  साईं बाबा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था साईं संस्थान के कर्मचारियों द्वारा की जाती है जबकि महाराष्ट्र पुलिस को मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया है।  इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते द्वारा प्रतिदिन मंदिर का निरीक्षण किया जाता है।  लेकिन इस सुरक्षा व्यवस्था के बजाय चर्चा थी कि साईंबाबा मंदिर में सीआईएसएफ की सुरक्षा होनी चाहिए.  इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय काले ने 2018 में बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच में याचिका दायर की थी.  हाईकोर्ट ने इस पर साईं संस्थान से प्रस्ताव मांगा है।

हाई कोर्ट ने साईंबाबा संस्थान से सीआईएसएफ की नियुक्ति के बारे में राय मांगने पर ग्रामीणों ने इसके खिलाफ अदालती लड़ाई लड़ने का फैसला किया है,  ग्रामीणों ने अनुमान लगाया है कि साईं संस्थान इस सुरक्षा व्यवस्था को मंजूरी दे सकता है.इसके लिए दो दिन पहले ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करने के लिए भिक्षा झोली आंदोलन भी किया था।शिर्डी में हाल ही में सभी पार्टी के तमाम नेताओं और ग्रामीणों की बैठक हुई है.  मुख्य रूप से साईं मंदिर के लिए सीआईएसएफ सुरक्षा और चार अन्य मांगों को लेकर शिरडी के ग्रामीण 1 मई, महाराष्ट्र दिवस से शिरडीशहर में अनिश्चितकालीन बंद आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं।  साथ ही कोई समाधान नहीं निकलने पर शिरडी के ग्रामीणों ने कहा है कि वे एक मई को शाम पांच बजे हनुमान मंदिर के पास ग्राम सभा करेंगे और आगे के आंदोलन की दिशा तय करेंगे|

साई मंदिर रहेगा खुला
यदि 1 मई से शिर्डी में बंद रखा गया तो साईं बाबा मंदिर भक्तो को दर्शन के लिए खुला रहेगा, भक्तों की असुविधा ना हो इसलिए प्रसादालय भक्त निवास और अन्य अत्यावश्यक सुविधाएं भी शुरू रहेगी|जबकि होटल और अन्य व्यवहार बंद रहेंगे|

Created On :   27 April 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story