वेकोलि का मैनेजर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Wacolis manager arrested for taking bribe of 1 lakh
वेकोलि का मैनेजर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दिल्ली की सीबीआई ने मारा छापा वेकोलि का मैनेजर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल  डेस्क, वणी (यवतमाल)।  ट्रान्सपोर्ट कंपनी के संचालकों को हमेशा पैसों की मांग करनेवाले वणी के वेस्टर्न कोल लिमिटेड (वेकोलि) के मैनेजर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए  रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई दिल्ली के सीबीआई के दल ने की हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतमकुमार बासुटकार होकर वह घोन्सा कोयला खान में सब एरिया मैनेजर के रूप में कार्यरत है। दिल्ली की सीबीआई दल से की गई इस छापामार कार्रवाई के बाद वेस्टर्न कोल लिमिटेड (वेकोलि) में खलबली मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री ट्रान्सपोर्ट कंपनी के संचालक फरियादी प्रसात टोटावार ने आरोपी गौतम के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के मुताबिक  फरियादी ने घोन्सा कोयला खान में कोयला परिवहन का ठेका लिया था। वे ठेकेदार को 10 लाख रुपये मांग रहे थे। जिससे त्रस्त हुए टोटावार ने इसकी शिकायत दिल्ली के सीबीआई और विजिलंेस से की थी। जिससे मैनेजर और शिकायतकर्ता के बीच 10 लाख के स्थान पर 1 लाख देने की बात तय हुई। पहले से जाल बिछाकर रखा गया था। शुक्रवार शाम मैनेजर के निवास स्थान पर उक्त 1 लाख की राशि लेते ही सीबीआई के दल ने छापा मारा।
 

Created On :   4 Feb 2023 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story