कोझिकोड़ विमान दुर्घटना के मद्देनजर पटना हवाई अड्डे पर सतर्कता बढा़ई गई

Vigilance Increased At Patna Airport In View Of Kozhikode Air Crash
कोझिकोड़ विमान दुर्घटना के मद्देनजर पटना हवाई अड्डे पर सतर्कता बढा़ई गई
कोझिकोड़ विमान दुर्घटना के मद्देनजर पटना हवाई अड्डे पर सतर्कता बढा़ई गई

डिजिटल डेस्क, पटना। केरल के कोझिकोड़ हवाई अड्डे पर विमान हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत के बाद ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पटना हवाईअड्डे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पटना का जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा देश के 20 सबसे अधिक व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है। 

17 जुलाई 2000 को यह हवाई अड्डा उस समय चर्चा में आ गया था, जब कोलकाता से दिल्ली के उड़ान भरने वाला बोइंग 737 विमान यहां नजदीक में ही रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। विमान को उतारने से पहले पायलटों ने उसे 360 डिग्री तक घुमाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन ऐसा करते समय विमान थोड़ी देर रुका और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

इस विमान में 52 यात्री सवार थे जिनमें से 49 की मौत हो गई। इसके अलावा दोनों पायलट, सभी चारों एयर हॉस्टेस और छह स्थानीय लोगों की जान चली गई थी।

Created On :   8 Aug 2020 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story