- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भिंड
- /
- जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन...
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत आज 167 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाई जाएगी वेक्सीन!
डिजिटल डेस्क | भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत 23 जून 2021 को भिण्ड जिले के भिण्ड, अटेर, फूप, मेहगांव, गोहद, रौन एवं लहार के क्षेत्रानतर्गत 167 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान के तहत कोविड-19 टीकाकरण हेतु पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।
रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था टीकाकरण केन्द्रों पर रहेगी। सभी से निवेदन है कि टीकाकरण हेतु एक पहचान पत्र अपने साथ लेकर जायें। सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 23 जून 2021 को जिले के अटेर क्षेत्रान्तर्गत थाना अटेर क्षेत्र के अटेर, नावली वृन्द्रावन, कनेरा, शुक्लपुरा, उदोतगढ, रोहन्दा, खडेरी, अंगदपुरा, प्रतापपुरा, जमसारा, मघेरा, कदोरा, जम्होरा, थाना सुरपुरा क्षेत्र के ग्राम सुरपुरा, कोषण, बिजौरा, गढा, रानीपुरा, किशूपुरा, सकराया, दुल्हागन, मधैयापुरा, क्यारीपुरा, चिलोंगा, परा, देहरा, थाना पावई क्षेत्र के ग्राम पिथनपुरा, मसूरी, विरगंवा पावई, स्यावली, ईगुरी, बीसलपुरा, थाना बरोही क्षेत्र के ग्राम महापुर, जौरी ब्राम्हण, ऐंतहार, लावन, पिडोरा, नायब, थाना देहात क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा, मुडियाखेडा, सिमराव, धरई, जारी, जवासा के ग्रामों में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान 23 जून 2021 को फूप क्षेत्रान्तर्गत थाना उमरी के ग्राम ढोचरा, गुसींग, मोतीपुरा, स्योडा, नुन्हाटा, पाण्डरी, अकोडा, थाना फूप के फूप, कपूरपुरा (पाली), सांकरी, भदाकुर, भोनपुरा, थाना नयागांव के ग्राम नयागांव, डूगरपुरा, मधूपुरा, ईस्वरी, ओझा, ककहरा, थाना देहात थाना भिण्ड के ग्राम कुम्हरौआ, बबेडी, कचौंगरा, रछेडी, डिडी खुर्द, बाराकला, दबोहा, अतरसूमा, भिण्ड अर्बन के थाना सिटी कोतवाली के व्यापार मण्डल धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, अर्बन पीएचसी विक्रमपुरा, आरटीओ कार्यालय भिण्ड, पुलिस लाईन भिण्ड, अम्बेडकर नगर श्री वीरेन्द्र मिहोलिया का मकान, अटेर रोड डांग बंगला भिण्ड में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। इसीप्रकार कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान 23 जून 2021 को मेहगांव क्षेत्रान्तर्गत थाना बरासो के ग्राम गढपारा, डगर, सायना, पथलोखरी, सिमार, थाना बरोही के ग्राम गोना हरदासपुरा नं.1, थाना मौ के ग्राम पडकोली, कतरौल नं.1, थाना मेहगांव के शा.क.वि मेहगांव, बिरगंवा नं.1, कोहार नं.1, गाता, बरहद नं.2, पचेरा, गढी नं.1, बहुआ, खेरिया नं.2, थाना भाराली के ग्राम भारौली खुर्द नं.1, 238 गोरम, थाना अमायन के ग्राम अमायन, पुरा बडेरा, कनाथर नं.1, पिपरौआ, परघेना नं.1, खेरोली, आंतो, थाना गोरमी के गोरमी, कृपेकापुरा, कल्याणपुरा, सिकरोदा नं.1, हरीक्षा, परोसा नं.1 के ग्रामो में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान 23 जून 2021 को गोहद क्षेत्रान्तर्गत थाना एण्डोरी थाना अन्तर्गत ग्राम ऐनो, भोनपुरा, बरौना, बारोहट, कचनपुर, चंदोखर, थाना मालनपुर के मालनपुर, सिंगवारी, गुरीखा, टुडीला, थाना गोहद के शा.कन्या शाला गोहद, ऐचाया, पाली, चितोरा, खितोली, थाना गोहद चौराहा के ग्राम छीमका, बिरखडी, पिपहाडी, सर्वा, थाना मौ के मौ, बडेरा मौ, चम्हेडी, करवासा, बरोली, अंधियारी कलां, थाना क्षेत्रान्तर्गत रौन के रौन, बसंतपुरा, रेमजा, चंदावली नं., पुरा भीमनगर, मानगढ, थाना मिहोना के ग्राम चांदौख, मिहोना, जैतपुरा गुढा, जगनपुरा, गुढा, अचलपुरा के ग्रामो में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। 23 जून 2021 को लहार क्षेत्रान्तर्गत थाना लहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहार, बडोखरी, मेहरा बुजुर्ग, श्यामपुरा, रावतपुरा सानी, थाना असवार के ग्राम असवार, बरहा, जैतपुरा असवार, सिकरी, सेमरा, थाना रावतपुरा के ग्राम करीला, धर्मपुरा, टोला, थाना दबोह के दबोह पीएचसी, मुरावली, अमाहा, अधियारी नं.2, थाना आलमपुर के ग्राम आलमपुर, खुर्द,गेथरी, ररूआ नं.2 ग्रामो में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा।
Created On :   23 Jun 2021 2:35 PM IST