बुधवार को 1539 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन 18 से 44 आयुवर्ग के 1248 लाभार्थियों ने भी कराया वेक्सीनेशन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सिंघई ने दी जानकारी!

Vaccination work of covid-19 was carried out at the scheduled vaccination centers in the district on Wednesday.
बुधवार को 1539 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन 18 से 44 आयुवर्ग के 1248 लाभार्थियों ने भी कराया वेक्सीनेशन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सिंघई ने दी जानकारी!
बुधवार को 1539 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन 18 से 44 आयुवर्ग के 1248 लाभार्थियों ने भी कराया वेक्सीनेशन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सिंघई ने दी जानकारी!

डिजिटल डेस्क | कटनी बुधवार को जिले में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में कोविड-19 का वेक्सीनेशन कार्य किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कटनी जिले में 19 मई को कुल 1539 लाभार्थियों का वेक्सीनेशन किया गया है। 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के 167 व्यक्तियों को फर्स्ट डोज तथा 62 को सेकेण्ड डोज का वेक्सीन लगाया गया है।

इसी प्रकार सीनियर सिटिजन्स में 60 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के 27 लाभार्थियों को फर्स्ट्र डोज तथा 13 को सेकेण्ड डोज का कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया गया है। वहीं 5 हेल्थकेयर वर्क्स को फर्स्ट और 1 को सेकेण्ड डोज का कोविड-19 वेक्सीनेशन किया गया है। साथ ही 7 फ्रंटलाईन वर्कर्स को फर्स्ट डोज तथा 9 को सेकेण्ड डोज का कोविड-19 टीका लगाया गया है।

इसके साथ ही 18 से 44 आयुवर्ग के लाभार्थियों में 1248 को कोविड-19 वेक्सीन का फर्स्ट डोज भी लगाया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने अपील की है कि जिन लोगों के द्वारा टीकाकरण के लिये ऑनलाईन पंजीयन के माध्यम से स्लॉट बुक किया जाता है, यदि वे किन्ही कारणों से वेक्सीनेशन के लिये नहीं आ पा रहे हैं, तो वे बुक किये हुये स्लॉट को कैंसिंल कर दें। ताकि उस स्लॉट पर किसी अन्य व्यक्ति का वेक्सीनेशन किया जा सके।

Created On :   20 May 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story