- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- चाहत हाथी की सवारी थी, साइकिल में...
चाहत हाथी की सवारी थी, साइकिल में बैठ कर लौटे
डिजिटल डेस्क कटनी। जिले की बहोरीबंदबहोरीबंद विधानसभा सीट पर इस बार जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उसने भाजपा तथा कांग्रेस के प्रत्याशियों को नींद उड़ा दी है। चार माह पहले भाजपा छोडकऱ कांग्रेस में शामिल हुए ओबीसी नेता शंकर महतो टिकट नहीं मिलने से अब समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। सोमवार को उन्होनें भी नामांकन भी दाखिल किया। वैसे इनकी सपा से उम्मीदवारी का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है। इन्होंने भाजपा का साथ छोड़, कांग्रेस का हाथ इसलिए थामा था कि ओाबीसी और स्थानीय की गूंज के बीच उन्हें टिकट मिल जाएगा। वहां उनके टिकट मिलने के आसार नहीं दिखे तो यह कहते हुए लखनऊ की दौड़ लगा दी कि, अब मैं 'हाथीÓ पर बैठ कर ही वापस आऊंगा लेकिन उनके वहां पहुंचने के पहले ही बसपा अपना स्थानीय प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी। मायूस हो उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह के दर पर दस्तक दी। नेता जी की हरी झंडी मिलते ही वे 'साइकिलÓ पर सवार होकर वापस लौटे और सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
Created On :   30 Oct 2023 11:04 PM IST