- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बेतुल
- /
- एक दिसम्बर को कोविड-19 टीकाकरण...
एक दिसम्बर को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत टीकाकरण रिपोर्ट!
डिजिटल डेस्क | बैतूल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि एक दिसम्बर 2021 कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिले में कुल 53523 व्यक्तियों को टीकाकृत कर 72 प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड आमला को आवंटित 5848 लक्ष्य के विरुद्ध 5939 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया एवं 101.6 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गई।
इसी प्रकार विकासखंड आठनेर में 7319 लक्ष्य के विरुद्ध 4097 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 56 प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र बैतूल (सेहरा) में 8370 लक्ष्य के विरुद्ध 6486 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 77.5 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र बैतूल में 3969 लक्ष्य के विरूद्ध 1776 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 44.7 प्रतिशत, विकासखंड भैंसदेही में 7097 लक्ष्य के विरुद्ध 7131 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 100.5 प्रतिशत, विकासखंड भीमपुर में 8718 लक्ष्य के विरुद्ध 4452 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 51.1 प्रतिशत, विकासखंड चिचोली में 6589 लक्ष्य के विरुद्ध 5137 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 78 प्रतिशत, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 6052 लक्ष्य के विरुद्ध 6163 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 101.8 प्रतिशत, विकासखंड मुलताई में 7459 लक्ष्य के विरुद्ध 5043 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 67.6 प्रतिशत, विकासखंड प्रभातपट्टन में 6453 लक्ष्य के विरुद्ध 2522 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 39.1 प्रतिशत एवं विकासखंड शाहपुर में 6514 लक्ष्य के विरुद्ध 4777 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 73.3 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया है।
Created On :   3 Dec 2021 3:49 PM IST