- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- मंत्री श्री पटेल के निर्देशन में...
मंत्री श्री पटेल के निर्देशन में रेमेडिसिवर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही!
डिजिटल डेस्क | हरदा कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल के निर्देशन में आज हरदा जिले में रेमेडिसीविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में रेमेडिसिवर इंजेक्शन की ब्लेक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे।
जिसके परिणामस्वरूप आज हरदा पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए अनुराग चंदेल नामक युवक को धर दबोचा है। मंत्री श्री पटेल ने हरदा एसपी को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए इस व्यक्ति को रासुका में निरुद्ध किये जाने के निर्देश दिए है।
मंत्री श्री पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस आपदा में कालाबाज़ारी करने वालो के खिलाफ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कड़ाई से निपटने का स्पष्ट आदेश है। मंत्री श्री पटेल ने इस कार्यवाही पर हरदा पुलिस को और एसपी को बधाई दी है।
Created On :   14 May 2021 2:41 PM IST