पालकमंत्री के खिलाफ पोस्ट वायरल करनेवाले दो नामजद

Two nominated for making posts against foster minister viral
पालकमंत्री के खिलाफ पोस्ट वायरल करनेवाले दो नामजद
चंद्रपुर पालकमंत्री के खिलाफ पोस्ट वायरल करनेवाले दो नामजद

डिजिटल डेस्क, भद्रवती (चंद्रपुर)। बरांज के कर्नाटक पावर कार्पोरेशन समर्थित बरांज कोल माइंस प्रा.लि. के ओपन कास्ट माइन के लिए प्रकल्पग्रस्तों की कृषि जमीन और गांव की जमीन अधिग्रहित करने के बजाए सरकार ने कंपनी को मदद करते हुए पास की वनजमीन दी है। इससे प्रकल्प पीड़ितों में असंतोष निर्माण हुआ और पालकमंत्री के खिलाफ एक पोस्ट वायरल की है। पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ भद्रावती पुलिस ने मामाला दर्ज किया है। महाविकास आघाड़ी के शासनकाल में सुधीर मुनगंटीवार ने प्रकल्प पीड़ितों के साथ 13 अक्टूबर 2021 को खान से सटे चिचोर्डी गांव में विशाल आंदोलन कर प्रकल्प पीड़ितों को न्याय दिलाने की घोषणा की थी। उनकी घोषणा और आश्वासन से प्रकल्प पीड़ितों में नई उम्मीद जाग उठी। क्योंकि मुनगंटीवार का व्यक्तित्व जैसे बोले वैसा चले वाला है। किंतु महाविकास आघाड़ी सरकार के पतन के बाद  भाजपा-शिवसेना शिंदे गुट सत्ता में आई। जिले के पालकमंत्री और वनमंत्री की जिम्मेदारी सुधीर मुनगंटीवार को मिली। सत्ता में आने के बाद पालकमंत्री अपनी घोषणा को पूरा करेंगे, इस उम्मीद में प्रकल्प पीडि़त थे। 
किंतु प्रकल्प पीड़ितों को घोर निराशा हुई जब 84.81 हेक्टेयर वन जमीन प्रकल्प को दी गई। इसके बाद साफ हो गया कि कंपनी अब प्रकल्प पीड़ितों की खेत जमीन और गांव की जमीन अधिग्रहित नहीं करेगा और 17 वर्षो से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे प्रकल्प पीड़ितों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। नाराज प्रकल्प पीड़ितों ने 26 जनवरी को पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल की। जिससे खलबली मच गई। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने स्थानीय कार्यकर्ता प्रवीण ठेंगणे और संजय ढाकणे को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।  उनकी रिपोर्ट के आधार पर भद्रावती पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   3 Feb 2023 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story