कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा त्रिकुट चूर्ण काड़ा का किया जा रहा है वितरण!

Trikuta Churna Kara is being distributed by the Department of AYUSH for the prevention of corona virus infection!
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा त्रिकुट चूर्ण काड़ा का किया जा रहा है वितरण!
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा त्रिकुट चूर्ण काड़ा का किया जा रहा है वितरण!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली जिला आयुष आधिकारी डॉ. अनुपमा ने जानकारी देते हुये बताया कि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के कुशल मार्गदर्शन मे आयुष विभाग के द्वारा सहयोगी अमले की मदद से संक्रमण की रोकथाम हेतु त्रिकुट चूर्ण काड़ा का पैकेट तैयार कर जिला अंतर्गत फ्रंट लाईन वर्करो को वितरित किया जा रहा है।

विभाग के द्वारा कलेक्ट्रेट, पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग, समस्त आर.आरटी टीम, नगर निगम ,अधिकारियो कर्मचारियो सहित कंटेनमेट जोन, ट्रामा सेटर सहित पत्रकारो को भी काड़े का वितरित किया जा रहा है।इसी तारतंम्य मे आज देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,सहित जिले के अन्य अधिकारियो को काड़े का वितरण किया गया।

Created On :   1 Jun 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story