स्मार्ट कार्ड का टोटा , 3 माह से जारी नहीं हो रही आरसी बुक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में पिछले 3 माह से आरसी बुक जारी नहीं की जा रही है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 1700 आरसी बुक प्रलंबित हैं। दिसंबर माह में जारी की जाने वाली आरसी बुक भी अब तक जारी नहीं की गई है, जिसकी वजह से सैकड़ों वाहन धारक बगैर आरसी बुक के वाहन दौड़ा रहे हैं। आरसी बुक तैयार करने का ठेका रोजमेर्टा टेलीकॉम लि. को दिया गया है। इस ठेका कंपनी ने आरसी बुक तैयार करने की जिम्मेदारी वसुंधरा इंटरप्राइजेस नामक एजेंसी को दे रखी है। वसुंधरा इंटरप्राइजेस द्वारा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय परिसर में ही कार्यालय शुरू किया गया है, जिसमें पिछले 3 माह से स्मार्ट कार्ड का टोटा बना हुआ है। इससे आरसी बुक के आवेदनों का ढेर लगता जा रहा है।
वाहन धारक परेशान : ग्रामीण आरटीओ में वाहनों का पंजीकरण करने के लिए पेश किए गए आवेदनों का पिछले 3 माह से निपटारा नहीं हुआ है। आरसी बुक नहीं मिलने के कारण वाहन धारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां आरसी बुक हासिल करने के लिए पहुंचे वाहन धारकों ने बताया कि उन्होंने 3 माह पूर्व वाहन का पंजीकरण कराया। कार्यालयीन खानापूर्ति के बाद बताया गया कि वसुंधरा इंटरप्राइजेस को आरसी बुक (स्मार्ट कार्ड) तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। एजेंसी के कार्यालय में स्मार्ट कार्ड नहीं है, जिसकी वजह से आरसी बुक तैयार नहीं की गई है।
ऊपरी कमाई की चाहत
सूत्रों ने बताया कि ऊपरी कमाई के लिए किसी षडयंत्र के तहत आरसी बुक जारी नहीं की जा रही है। स्मार्ट कार्ड का टोटा भी बनावटी है। जिन आवेदकों को जल्द से जल्द आरसी बुक चाहिए, वे अतिरिक्त रकम देकर आरसी बुक का जुगाड़ कर रहे हैं। शेष अावेदकों को इंतजार करना पड़ रहा है। वाहन धारक बार-बार कार्यलाय के चक्कर काट रहे हैं।
1-2 दिन में यह समस्या दूर हो जाएगी
आरसी बुक के लिए स्मार्ट कार्ड की खेप पहुंच गई है। 3 हजार स्मार्ट कार्ड मिले हैं। इसके साथ ही आरसी बुक तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। 1-2 दिन में यह समस्या दूर हो जाएगी। -विजय चव्हाण, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी
Created On :   2 March 2023 1:36 PM IST