दुधवा रिजर्व के पास बाघ ने किसान पर किया हमला, मौत

Tiger attacked farmer near Dudhwa reserve, died
दुधवा रिजर्व के पास बाघ ने किसान पर किया हमला, मौत
उत्तर प्रदेश दुधवा रिजर्व के पास बाघ ने किसान पर किया हमला, मौत
हाईलाइट
  • जंगल

डिजिटल डेस्क, लखीमपुर। उत्तर प्रदेश में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर फॉरेस्ट एरिया के पास एक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सिंगही रेंज से सटे मझरा पुरब गांव में 30 वर्षीय महेश कुमार बेंत के खेत में काम कर रहे थे, तभी एक बाघिन झाड़ियों से निकलकर अचानक उस पर झपट पड़ी।

बाघिन उसे घसीटकर जंगल के अंदर ले गई। जांच के दौरान अधिकारियों को उसका आंशिक रूप से आधा खाया हुआ शरीर मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि इसी बाघिन ने अक्टूबर 2021 से एक ही गांव के चार लोगों की हत्या की थी। फील्ड डायरेक्टर डीटीआर संजय पाठक ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना की सूचना वन क्षेत्र के बाहर या अंदर की है। स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है लेकिन वे अभी भी जंगल में प्रवेश कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 May 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story