600 एलपीएम के तीन ऑक्सीजन प्लांट हुए प्रारंभ 250 एलपीएम का एक प्लांट स्वतंत्रता दिवस तक होगा शुरू!

Three Oxygen Plants of 600 LPM Started One Plant of 250 LPM will be started by Independence Day!
600 एलपीएम के तीन ऑक्सीजन प्लांट हुए प्रारंभ 250 एलपीएम का एक प्लांट स्वतंत्रता दिवस तक होगा शुरू!
ऑक्सीजन प्लांट 600 एलपीएम के तीन ऑक्सीजन प्लांट हुए प्रारंभ 250 एलपीएम का एक प्लांट स्वतंत्रता दिवस तक होगा शुरू!

डिजिटल डेस्क | खरगौन कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रयासों के तहत् अब जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो चुके है। जबकि जिला मुख्यालय पर जिलें को सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर तक हर हाल में 250 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला प्लांट प्रारंभ कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. दिव्येष वर्मा ने बताया कि अजीज प्रेमजी संस्था द्वारा प्रदाय ऑक्सीजन प्लांट की सभी तैयारियॉ पुरी हो चुकी है। सिर्फ सामने कि ओर स्लोप, साईड में टीन और एक डक्ट बनाना है। इस ऑक्सीजन प्लांट के प्रारंभ हो जाने के बाद जिले में हर एक मिनट पर 850 लीटर ऑक्सीजन तैयार हो सकेगी।

हालांकि जिले में तीसरी लहर आने से पूर्व 7 पीएसए प्लांट से 2250 एलपीएम ऑक्सीजन बनाने की तैयारियॉ चल रही है। जिसमें बड़वाह, महेष्वर और कसरावद में बने 200-200 एलपीएम के प्लांट जून माह में ही प्रारंभ हो चुके हैं। जबकि दो एलपीएम प्लांट पीएम केयर फंड से तैयार होना है। इनमें खरगोन जिला अस्पताल में 1000 एलपीएम और बड़वाह सिविल अस्पताल में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट की लगभग 50 फिसदी तक तैयारियॉ हों चुकी है। इसी तरह सनावद में बनने वाला 200 एलपीएम का प्लांट का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। अभी वर्तमान में बड़वाह और महेष्वर में विधायक निधि व जनसहयोग से 200-200 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो चुके है। जबकि कसरावद में जनसहयोग से बना 200 एलपीएम वाला ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो चुका है।

Created On :   12 Aug 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story