सडक पर बाजार लगने से आए दिन होते हैं विवाद

There are disputes on the days when the market is set up on the road
सडक पर बाजार लगने से आए दिन होते हैं विवाद
पन्ना सडक पर बाजार लगने से आए दिन होते हैं विवाद

 डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा कस्बे का साप्ताहिक बाजार बस स्टैंड में सडक़ किनारे लगता है। नतीजतन यहां आए दिन वाहन चालकों और दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति बनती है। भारी भीड़ होने के बाद सडक़ से दो पहिया, चार पहिया सहित भारी वाहनों का निकलना खासा मुश्किल व जोखिम भरा होता है। पूर्व में कई बार पंचायत, पुलिस व प्रशासन ने बाजार हटाने का प्रयास किया पर एक-दो सप्ताह के बाद वापिस दुकानदार बस स्टैंड में सडक़ किनारे दुकान लगाना शुरू कर देते हैं। शनिवार के दिन यहां जाम की स्थिति बनती है भीड़ भरे बाजार में नाबालिग युवक फर्राटे भरते हुए वाहन चलाते हैं जिससे कई बार वाहन की ठोकर लगने से छुटपुट विवाद होते रहते हैं। शनिवार को ऐसे ही एक वाहन चालक ने रास्ते में मटके की दुकान लगाए एक महिला के मटके फोड दिए तो विवाद होने लगा। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार यहां से बाजार हटाकर अपने मूल स्थान में बाजार लगाने की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। 

पंचायत के कुप्रबंधन का नतीजा है बस स्टैंड का बाजार 

कस्बे का साप्ताहिक बाजार काफी समय से बड़ा बाजार में पीपल के नीचे व रामलीला मैदान में लगता आ रहा है। वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना अंतर्गत करीब 3000000 रुपए खर्च कर हाट बाजार बनाने की योजना आई तो पंचायत को ना जाने क्या सूझी उसने बड़ा बाजार का विकास करने की बजाय सडक़ विहीन व गांव के बाहरी छोर में स्थित नागौरी महाराज के स्थान में हाट बाजार का निर्माण करा दिया। जहां हाट बाजार के निर्माण के बाद से आज दिनांक तक एक दुकान भी नहीं पहुंची। बाजार में दुकानदारों को नए सिरे से जगह देखकर व्यवस्थित बाजार लगाने पंचायत द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया।
 

Created On :   23 April 2023 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story