कलेक्टर को जांच समिति ने सौंपा प्रतिवेदन : कलेक्टर ने डीईओ से मांगा स्पष्टीकरण, शासन को प्रेषित की गई रिपोर्ट!

कलेक्टर को जांच समिति ने सौंपा प्रतिवेदन : कलेक्टर ने डीईओ से मांगा स्पष्टीकरण, शासन को प्रेषित की गई रिपोर्ट!
कलेक्टर को जांच समिति ने सौंपा प्रतिवेदन : कलेक्टर ने डीईओ से मांगा स्पष्टीकरण, शासन को प्रेषित की गई रिपोर्ट!

डिजिटल डेस्क |  कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में नियम विरूद्ध कार्रवाई करने के संबंध में शिकायत मिलने पर जांच समिति का गठन किया था। कलेक्टर को डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा ने जांच रिपोर्ट आज सौंप दी है।

127 प्रकरणों की जांच की गई। कलेक्टर ने जांच में पाए गए कुछ त्रुटिपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम से स्पष्टीकरण मांगा है।

यह जांच प्रतिवेदन शासन को भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रकरणों को जानबूझकर नियम विरूद्ध लंबित रखे जाने के संबंध में दो आवेदक द्वारा प्रस्तुत शिकायत के संबंध में नस्तीयों का अवलोकन कर परीक्षण किया गया, जिसमें प्रकरण आश्रित परिवार के सदस्यों के मध्य विवाद होने के कारण पुन: परीक्षण हेतु एवं अन्य एक प्रकरण में नियमानुसार दस्तावेजी अपूर्णता के कारण लंबित होना पाया गया है।

Created On :   16 Jun 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story