माईक्रो कंन्टेन्टमेंट क्षेत्र बनवाने निगमायुक्त ने निगम के उपयंत्रियों को सौपे दायित्व!

The corporation commissioner entrusted the corporations subcontractors with the responsibility of making microcontinent area.
माईक्रो कंन्टेन्टमेंट क्षेत्र बनवाने निगमायुक्त ने निगम के उपयंत्रियों को सौपे दायित्व!
माईक्रो कंन्टेन्टमेंट क्षेत्र बनवाने निगमायुक्त ने निगम के उपयंत्रियों को सौपे दायित्व!

डिजिटल डेस्क | कटनी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी द्वारा कोविड-19 के बढते संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा की दृष्टि से निगम सीमान्तर्गत कोविड पाजीटिव पाये जाने पर उक्त क्षेत्र/भवन को माईक्रो कंटेन्टमेंट बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा नगर निगम के समस्त वार्डों के क्षेत्रीय उपयंत्रियों को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, इंसीडंेट कमाण्डर, आर.आर.टी दल, कोविड केयर सेंटर कटनी एवं कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम कटनी के के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अपने प्रभार क्षेत्र के वार्डो में माईक्रो कन्टेन्टमेंट क्षेत्र बनावाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाए कराने के निर्देश दिये गये हैं।

निगमायुक्त श्री धाकरे ने कार्यालय अधीक्षक के निर्देशन में वार्डो में बनाये गये माईक्रो कंन्टेन्टमेंट क्षेत्र की जानकारी संबंधित उपयंत्रियों से प्रतिदिन संकलित करनें का दायित्व प्रमोद पाण्डेय एवं अरिवन्द शुक्ला को सौपा है।

साथ ही समस्त उपयंत्रियों को व्हाट्सएप्प में बनाये गये आर.आर.टी. गु्रप, कोरोना वार्ड समिति ग्रुप, वार्डर मैनेजमेंट ग्रुप एवं के.एम.सी ग्रुपों के माध्यम से प्राप्त होनें वाले निर्देशों का अवलोकन करते हुए समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही कर जानकारी एवं फोटोग्राफ्स ग्रुपों मे पोस्ट करनें के निर्देश प्रदान किये है।

Created On :   3 May 2021 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story