व्यवसाय एवं रोजगार को बढाने के लिए सुझावों पर होगा अमल: मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना शहर के व्यापार में वृद्धि हो रोजगार के अधिक अवसर निर्मित हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हॅँू आज जो समस्यायें एवं सुझाव रखे गए है उनका समाधान किया जायेगा। उक्त आशय की बात मध्यप्रदेश शासन के मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा स्थानीय लवकुश वाटिका में पन्ना नगर के दुकानदारों, व्यापरियों, उद्यमियों के साथ की गई बैठक में कही गई। मंत्री श्री सिंह द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ हो चुका है करीब ८० करोड रूपए की राशि से महाविद्यालय भवन सहित अन्य अधोसरचनाओं एवं निर्माण कार्य कराये जायेंगे। पन्ना में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार करने के बाद मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री से इसकी स्वीकृति को लेकर मांग की गई। राज्य सरकार से पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने संबंधी प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा दिया जायेगा। मेडिकल कॉलेज को लेकर हम सभी अर्हतायें पूरी कर रहे है और पन्ना मेें मेडिकल कॉलेज खुले केन्द्र स्तर तक वह पहल करेंगे। पन्ना टाइगर रिजर्व को भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक पन्ना पहँुचे इसके लिए विगत दिनों पन्ना पहँुचे केन्द्रीय वनमंत्री के समक्ष रमपुरा अथवा अकोला गेट से पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार खोले जाने की स्वीकृति की मांग रखी है।
जिस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया गया है। जिससे रोजगार और पर्यटन के अवसर बढेगे उन्होने बताया कि पन्ना में डायमण्ड पार्क के संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है और इसके लिए जमीन भी आरक्षित हो चुकी है खनिज निधी से इस कार्य के लिए राशि स्वीकृत की जायेगी डायमण्ड पार्क शुरू होने से स्थानीय करीगरों और हीरा व्यवसायीयों को लाभ मिलेगा तथा रोजगार के अवसर मिलेगे। आयोजित बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रेफ्कि की समस्या के समाधान के लिए पार्किंग बनाये जाने की मांग को लेकर उन्होने बताया कि श्रीजुगल किशोर जी मंदिर के सामने जो धर्मशाला का क्षेत्र है उसे धर्माेथ विभाग से प्राप्त कर पार्किंग बनाये जाने का प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बाजार क्षेत्र में सडक़ क निर्माण कार्य से व्यापारियों को असुविधा न हो इसके लिए जो सुझाव आए है उन पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बडा बाजार क्षेत्र में सुलभ कॉम्पलेस के निर्माण की मांग को भी जरूरी बताया तथा कहा इस पर जल्द कार्यवाही की जायेगी। व्यापार ओैर रोजगार को बढाने के लिए कॉम्लेस बनवाने और दुकाने बनवाने के संबंध में उन्होने कहा कि आगामी समय में जिला पंचायत जहां निर्मित है वहां पर व्यवसायिक कॉम्पलेस बने इसके लिए जिले के कलेक्टर से बातचीत कर कार्यवाही की जायेगी।
मंत्री श्री सिंह के समक्ष व्यापारियों द्वारा विगत वर्षाे में नगर के व्यवसायिक क्षेत्रों में एक दर्जन से भी अधिक चोरियों के होने ओैर इसका खुलासा नही होने की बात रखी गई जिस पर मंत्री सिंह द्वारा मौके पर ही नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण सोनी को बुलाया गया तथा चोरियों का खुलास करने के लिए निर्देश दिए गए बैठक के प्रारंभ में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपुल जैन सहित प्रतिष्ठित व्यसायीयों संजय सोनी,भरत शिवहरे,सौरभ गुप्ता,संतोष पोहानी,जयराज पाटकर सहित अन्य व्यापारियों द्वारा गर्मजोशी के साथ किया गया। भाजपा मण्डल नगर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा का भी व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत व्यवसायायी दुकानदारों द्वारा अपनी समस्याये एवं सुझाव बारी-बारी से रखे गए। आयोजित बैठक मेंं बडी संख्या में महिला व्यवसायीयो ने भी अपनी समस्याये एवं सुझाव मंत्री के समक्ष व्यक्त किये गये। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, संजीव जैन डब्बू, पुरूषोत्तम जडिया, दिलीप शिवहरे, सौरभ ओमरे, हेमन्त गौतम, बृजेश शर्मा, राकेश गुप्ता, प्रकाश साहू, श्रीमती वंदना प्रजापति, रीता रैकवार, वंदना कुशवाहा, अभिलाषा दहिया, कीर्ति दुबे, अनिता कुशवाहा, रीना रैकवार आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार प्रदर्शन भाजपा नेता दीपक शर्मा द्वारा किया गया।
Created On :   17 April 2023 11:43 AM IST