कोविड-19 के प्रसार को रोकनें निरंतर छिडकाव कार्य कर रहे कोरोना विनाशक रथ एवं मिस्टगन मशीन!

Stop the spread of covid-19, Corona Destroyer Chariot and Mistagan Machine are constantly sprinkling!
कोविड-19 के प्रसार को रोकनें निरंतर छिडकाव कार्य कर रहे कोरोना विनाशक रथ एवं मिस्टगन मशीन!
कोविड-19 के प्रसार को रोकनें निरंतर छिडकाव कार्य कर रहे कोरोना विनाशक रथ एवं मिस्टगन मशीन!

डिजिटल डेस्क | कटनी कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु निगम प्रशासन द्वारा कोरोना विनाशक रथों एवं मिस्ट गन मशीन के माध्यम से रोजाना नगर के विभिन्न वार्डो में सैनेटाइजर अभियान चलाया जाकर विभिन्न रहवासी स्थल/सार्वजनिक स्थलों सहित संक्रमित स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव किया जा रहा है। सैनेटाइजर प्रभारी पंकज निगम एवं अभिषेक बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के कुशल निर्देशन में रोजाना योजनाबद्ध तरीके से अभियान की शुरूवात की जाकर नगर के विभिन्न स्थलों को विसंक्रमित करने की कार्यवाही युद्ध स्तर से की जा रही है।

वार्ड क्रमांक 01 से 45 तक चलाये गए सैनेटाईजेशन अभियान के तहत आज दिव्यांचल कोविड केयर, सायना कोविड केयर, सेवा भारती कोविड केयर सेंटर, बालक छात्रावास राय कॉलोनी, कोविड सहायता केन्द्र जोन क्रमंाक -1 ऑडिटोरियम परिसर, जोन क्रमांक-2 खिरहनी आंगनबाडी परिसर, जोन क्रमंाक -3 टी.सी.बजान स्कूल परिसर, जोन क्रमांक 4 माधवनगर उपकार्यालय कोविड सहायता केन्द्र सहित दुर्गा चौक, पुराना जिला न्यायालय कचहरी परिसर वैक्सीनेशन केन्द्र, अंजूमन इस्लामिया स्कूल, कोविड जांच केन्द्र जैन स्कूल, दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र, कोतवाली थाना मुख्य रेल्वे स्टेशन, मुडवारा रेल्वे स्टेशन परिसर, बस स्टेण्ड सहित नगर के अन्य स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव किया गया।

नगर के विभिन्न रहवासी स्थलों मे संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु मुख्य मार्ग पन्ना मोड गली नंबर 1, चांडक चौक से धर्मलोक हास्पिटल मार्ग के दौनों ओर, गांधी द्वार से जिला चिकित्सालय मुख्य मार्ग, वेंकट वार्ड स्थित नरेन्द्र मार्ग गली, खिरहनी फाटक ओव्हर ब्रिज के पास निषाद स्कूल, डॉ सुब्बाराव गली, शास्त्री कॉलोनी चक्कीघाट रोड, डॉ अमित साहू गली एवं पीछे वाला मार्ग, यश मेडिकल एजेंसी गली, बडा बगीचा के के पास वाली गली सहित आसपास की विभिन्न गलियों, बाबू जगजीवन राम वार्ड स्थित जैन कॉलोनी की गली नबंर 6, 7 8, 9 एवं 10 के विभिन्न भवनों, रामजानकी हनुमान वार्ड स्थित तिलक कॉलेज मेन रोड, रोशन नगर क्षेत्र,, संत कवरराम वार्ड के विभिन्न स्थलों, रावर्ट लाईन, कैरिन लाईन, श्रीचंद मानवानी गली, जोघाराम गली, देश भंडार गली, माधवनगर उपकार्यालय के पीछे की बस्ती, हरिजन बस्ती माधवनगर, डेहरू लाईन, अमकुही स्थित आदिवसी मोहल्ला, सुलभ काम्पलेक्स एवं तिवारी मुहल्ला सहित अन्य संपूर्ण स्थलों में कोरोना विनाशक रथों तथा मिस्टगन मशीन के माध्यम से सरस्वती स्कूल रोड, आधारकाप रोड, आधारकाप के विभिन्न स्थलों, सिद्धबाबा गली, सहित लखेरा के विभिन्न स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव किया जाकर स्थलों को विसंक्रमित किया गया।

Created On :   24 May 2021 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story