अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की हुई ट्रेसिंग : अब रात्रि में भी होगी कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही!
डिजिटल डेस्क | कोविड पॉजिटिव मरीजों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए लोगों की खोज-बीन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग दल द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रेसिंग दलों के द्वारा नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डों में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कुल 3 हजार 391 लोगो की ट्रेसिंग किया गया है। पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के 4 घंटे के भीतर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा रात्रिकालीन कार्यवाही हेतु पृथक कांटेक्ट ट्रेसिंग दल गठित कर दिया गया है।
यह दल संध्या 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पूर्ण करेगा। रात्रिकालीन कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, श्री प्रवीण भगत, जिला सर्वीलेन्स अधिकारी डॉ मनीष, जिला नोडल अधिकारी डॉ सुशील एक्का, सहायक चिकित्सा अधिकारी राजेश गुप्ता के द्वारा दल के सदस्यों को कांटेक्ट ट्रेसिंग का प्रशिक्षण दिया गया ।
Created On :   8 April 2021 2:21 PM IST