अनुशासनहीनता के मामले में तीन कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस

Show cause notice to three Congress leaders in case of indiscipline
अनुशासनहीनता के मामले में तीन कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस
पन्ना अनुशासनहीनता के मामले में तीन कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने अनुशासनहीनता के मामले में पन्ना जिले के तीन कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिनमें जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी, जिला महामंत्री मार्तंड देव बुंदेला, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश गर्ग शामिल हैं। प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में लेख किया गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तथ्यात्मक रूप से जानकारी प्राप्त हुई है कि आप लोगों के द्वारा जिला प्रभारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना के विरुद्ध अभद्र भाषा, नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया है। आप लोगों का उक्त कार्य कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ  है। इस कार्य से स्थानीय स्तर पर पार्टी की छवि धूमिल हुई है नोटिस में आगे उल्लेख किया गया है कि अपना स्पष्टीकरण 7 दिवस के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। समय अवधि में संतोषजनक जवाब प्राप्त ना होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। गौरतलब हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिले के कुछ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को हटाए जाने के बाद स्थानीय गांधी चौक पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद सारी जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को मिली और उनके द्वारा पूरे मामले की जांच के लिए प्रदेश के सह प्रभारी सी.पी. मित्तल को 16 अप्रैल को पन्ना मुख्यालय भेजा था जिनके द्वारा 17 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से लेकर देर रात तक सर्किट हाउस में जिलेभर से पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रदेश के प्रभारी सी.पी. मित्तल की रिपोर्ट देने के बाद ही पार्टी के तीनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

Created On :   27 April 2023 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story