कांग्रेस वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया ने बेटी की शादी के कार्ड से दिया ऐतिहासिक संदेश, राहुल गांधी के विचार का किया जिक्र, लोकतंत्र और संविधान बचाने की अपील

Senior Congress leader Phool Singh Baraiya gave a historical message from daughters wedding card, mentioned Rahul Gandhis idea, appealed to save democracy and constitution
कांग्रेस वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया ने बेटी की शादी के कार्ड से दिया ऐतिहासिक संदेश, राहुल गांधी के विचार का किया जिक्र, लोकतंत्र और संविधान बचाने की अपील
शादी कार्ड संदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया ने बेटी की शादी के कार्ड से दिया ऐतिहासिक संदेश, राहुल गांधी के विचार का किया जिक्र, लोकतंत्र और संविधान बचाने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया की बेटी की शादी के कार्ड के चर्चे हर जगह हो रहे है। बरैया ने बेटी की शादी में आने वाले सभी बारातियों को संविधान की प्रतियां भेंट करने का कहा है। इस संदेश के जरिए वो देश में संविधान बचाने का संकल्प दिला रहे है।  आपको बता दें बरैया की बेटी की शादी संत शिरोमणि रविदास जयंती दिवस पर हो रही है। इस दौरान कांग्रेस नेता बरैया ने संत रविदास, डॉ अंबेडकर और अन्य महापुरूष के विचारों पर चलने का आह्वान मानव समाज से किया है, जिसमे मानवता और  समानता प्रमुख हो।

आपका बता दें इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। वैवाहिक आमंत्रण पत्र घर रिश्तेदारों को भेंजे जा रहे है।  बरैया ने संविधान बचाने का संकल्प लिया। बरैया ने अपने वीडियो में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हमे देश बचाना है तो संविधान बचाना होगा। 
बेटी के शादी  कार्ड में महापुरूषों के फोटो का जिक्र किया है, जिनमें ज्योतिबा फुले, शाहू महाराज, डॉ अंबेडकरस कांशीराम की इमेज के साथ उन महापुरूषों के विचार भी लिखे है।  कार्ड में अंबेडकर का एक कथन लिखा है भारत की आजादी ही पर्याप्त नहीं है बल्कि आजाद भारत को लोकतंत्र हेतु सुरक्षित बनाना आवश्यक है। बरैया का कहना है कि हम शादी कार्ड के जरिए ऐतिहासिक संदेश देना चाहते है, जो भारत के गरीब पीड़ित लोगों को आगे का मार्ग प्रशस्त करेगी।

 

Created On :   3 Feb 2023 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story