जिले की चार मिष्ठान प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के लिए गये नमूने!

Samples taken for food items by surprise inspection of four dessert establishments of the district!
जिले की चार मिष्ठान प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के लिए गये नमूने!
औचक निरीक्षण जिले की चार मिष्ठान प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के लिए गये नमूने!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन मे खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ओपी शाह के द्वारा रंक्षाबंधन सहित अन्य त्योहारो को दृष्टिगत रखते हुये खाद्य पदार्थो की जॉच की जा रही है।

जिसके तहत आज बिहारी स्वीट्स बरगवा, बर्दमान स्वीट्स बरगवा, राजस्थान मिष्ठान भण्डार खुटार एवं बालाजी मिष्ठान भण्डार बरगवा मे पहुचकर खाद्य नमूनो की जॉच की गई जिसमे कलांकंद, बेसन लड्डू, खोवा, सोनपपड़ी, मगज लड्डू खाद्य पदार्थो का नमूना लिया जा कर राज्य खाद्य प्रयोग शाला मे भेजा गया।

श्री शाह ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी। अमानक वा मिलावटी खाद्य पदार्थ विक्रेताओ पर खाद्य सुरंक्षा मानक अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Created On :   18 Aug 2021 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story