जल जीवन स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न!

Review meeting of Jal Jeevan Sanitation Mission concluded!
जल जीवन स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न!
स्वच्छता मिशन जल जीवन स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज जल-जीवन स्वच्छता मिशन अंतर्गत शालाओं एवं आंगनवाड़ियों में की जा रही पेयजल व्यवस्था, फ्लोराईड, बसाहटों में शुद्ध पेजयल प्रदान कराने संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री नीलम चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, कार्यपालन यंत्री पीआईयू मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि जल-जीवन स्वच्छता मिशन अंतर्गत शालाओं एवं आंगनवाड़ियों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि जिले कि कोई भी शाला आंगनवाड़ियां पेयजल की आपूर्ति से वंचित न रहें। उन्होंने आंगनवाड़ियों में सोलर सिस्टम लगवाने के लिए कहा। उन्होंने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को जलजीवन मिशन के लिए चयनित वेंडरो से निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सब इंजीनियर/सुपरवाइजर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था के कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

Created On :   9 Sept 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story