- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग...
रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर का प्रशिक्षण 08 दिसंबर को!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेंगी। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा उनके सहायक अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि 08 दिसम्बर, 2021 को दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जनपद पंचायत शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया के लिए नियुक्त रिटर्निंग आफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सभी को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
Created On :   8 Dec 2021 11:06 AM GMT