चंद्रपुर जिले में रेल सुविधाएं फिर से शुरू करवाएंगे : अहिर

Rail facilities will be resumed in Chandrapur district: Ahir
चंद्रपुर जिले में रेल सुविधाएं फिर से शुरू करवाएंगे : अहिर
ज्ञापन सौंपा चंद्रपुर जिले में रेल सुविधाएं फिर से शुरू करवाएंगे : अहिर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र में विशेषकर जिले में रेलयात्रियों की सुविधा के लिए अनेक महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों को शुरू करने, अनेक रेलवे स्टेशनों पर प्रस्ताव मंजूर करने, मुंबई-पुणे के लिए सीधी रेलगाड़ियों की सुविधा उपलब्ध कराने में सफलता मिली थी। लेकिन कोरोना संकट के बाद फिर से लोकसभा क्षेत्र व चंद्रपुर जिले के यात्रियों को रेल सुविधाओं का अभाव होने से मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को होने वाली असुविधा को दूर कर जिले में रेलवे सुविधाओं को फिर से बहाल करने का विश्वास राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अिहर ने व्यक्त किया। जिले में रेल यात्रियों को रेल सुविधा पूर्ववत बहाल की जाए। बंद की गई रेल गाड़ियों को शुरू करने की मांग को लेकर चंद्रपुर जिला रेल सुविधा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आंदोलन की भूमिका लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा हंसराज अहिर से मिलकर उन्हें विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस समय अहिर ने कहा कि हम मांगों को लेकर आग्रही हैं। मुंबई व अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों को फिर से शुरू कराएंगे साथ ही भद्रावती, वरोरा व अन्य स्थानों पर ट्रेन स्टॉप शुरू करेंगे।
 

Created On :   20 March 2023 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story