कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

Public hearing held in commissioners office
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयेाजित हुई। साप्ताहिक जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर दराज के गांवों से आए लोगों ने उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने जनसुनवाई में प्राप्त हुए आवेदनों पर सुनवाई करते हुए आवेदनों का निराकरणे समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शिव्म कालोनी शहडोल के श्री बाल्मीक जायसवाल ने नक्शा तरमीम करने हेतु आवेदन करते हुए बताया कि, उन्होंने नक्शा तरमीम कराने के लिए लोक सेवा केन्द्र सोहागपुर में आवेदन किया था लेकिन अभी तक नक्शा तरमीम की कार्यवाही नही की गई है। उन्होंने नक्शा तरमीम कराने की बात कहीं जिस पर उपायुक्त राजस्व ने नक्शा तरमीम करने हेतु विधिवत अपील करने की बात कही। जनसुनवाई में उमरिया जिले के ग्राम पंचायत मुदरिया के सरपंच ने आवेदन करते हुए बताया कि, ग्राम पंचायत मुदरिया टोला के सचिव द्वारा घोर अनियमितताएं कर उन्हें धमकी दी जा रही है, सरपंच ने सचिव के विरूद्व कार्यवाही करने की बात कहीं। सरपंच ने बताया कि, ग्राम पंचायत मुदरिया के सचिव द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों से, राष्ट्रीय सहायता योजना के हितग्राहियों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि, सचिव के विरूद्व उचित कार्यवाही किया जाए, जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां को शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अनूूपपुर जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम पंचायत कोड़ार निवासी लल्ला सिंह ने आवेदन करते हुए बताया कि, ग्राम पंचायत कोड़ार ग्राम रमना पटवारी हल्का कोडार तहसील पुष्पराजगढ, मध्यप्रदेश स्थित 18 किता आराजी प्रार्थी व उसके भाइयों के सहखाते की है। राजस्व रिकार्ड में उक्त भूमि सुखमत बाई एवं अन्य के नाम दर्ज है जबकि सुखमत बाई की मृत्यु 5-6 वर्ष पूर्व हो चुकी है, जबकि पटवारी के समक्ष कई बार आराजी का नामांतरण व बटंनवारा किये जाने का आवेदन दिया गया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। उन्हेांने नामांतरण एवं बटंनवारा कराने की मांग की, जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित अधिकारी को जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में दनसईया सिंह निवासी कोडार, चौकी सरई थाना बेनीवारी, तहसील पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर, मुन्ना सिंह निवासी राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर सहित अन्य लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण श्री आरएस भील, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन श्री मकबूल खान, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सुखदेव मरावी, अधीक्षक यंत्री लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी श्री एचएस चौधरी, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती उषा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Created On :   16 Nov 2021 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story