जंगल में पुलिस का धावा, कार, बाइक सहित 10 जुआरी दबोचे गए

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिवनी जंगल में पुलिस का धावा, कार, बाइक सहित 10 जुआरी दबोचे गए

विशेष संवाददाता, सिवनी/बादलपार। कुरई थाना की बादलपार चौकी पुलिस ने जंगल में धावा बोलकर 10 जुआरियों को कार, बाइक, मोबाइल सहित पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों से 11 हजार 2 सौ रुपए भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अधिकतर जुआरी सिवनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिस जगह जुआफड़ पर कार्रवाई की गई, वह चौकी से लगभग एक किमी दूर जनावर खेड़ा के पास बताई जा रही है। यह भी सामने आया है कि बीते दस दिन से वहां जंगल में जुआफड़ सज रही थी, जिसमें दांव लगाने के लिए सिवनी से बड़ी संख्या में जुआरी पहुंच रहे थे।

भागने का किया प्रयास
बादलपार चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि जंगल में पिछले दस दिन से जुआ खेला जा रहा है, जिसमें बाहरी जुआरी आकर दांव लगा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जुआफड़ पर दबिश दी गई, जिससे मौके पर मौजूद जुआरियों में भगदड़ मच गई। कई जुआरियों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मौके से 10 जुआरियों को पकड़कर उनसे 1 इनोवा कार, 3 मोटर सायकिलें, 8 मोबाइल व 11 हजार 2 सौ रुपए जब्त किए गए।

इन जुआरियों को पकड़ा गया
पुलिस ने जिन जुआरियों को पकड़ा है, उनमें मंगलीपेठ सिवनी निवासी सोनू उर्फ रत्नेश पिता रमेश, छिडिय़ापलारी डूंडासिवनी निवासी उमाशंकर उर्फ गोलू पिता झम्मीलाल यादव (35), अंबिका कालोनी सिवनी निवासी राहुल पिता बेनीराम बघेल (34), मरझोर सिवनी निवासी प्रदीप पिता ज्ञान सिंह यादव (23), गणेश चौक सिवनी निवासी स्वनिल पिता सुरेश जैन (30), ललमठिया सिवनी निवासी शरद पिता सरवन लाल बरमैया (30), बरघाट नाका क्षेत्र,सिवनी निवासी युवराज पिता बलवीर (19), कुरई निवासी रामनंदन पिता रामू धुर्वे पिता प्रेमलाल(34), ग्राम सागर थाना कुरई निवासी शिव पऱते पिता सुमेरी परते (40) तथा बेलपेठ निवासी प्रमोद सोनी पिता केशव सोनी(21) बताए जा रहे हैं।

जब्ती की राशि से खड़े हो रहे सवाल
जुआफड़ से पकड़े गए जुआरियों में कई सम्पन्न घरों के बताए जा रहे हैं। इनमें से कई सिवनी के रहने वाले हैं और 25 से 30 किमी दूर जाकर जुआ खेलते पाए गए हैं। पुलिस द्वारा मौके से 10 लाख रुपए कीमती कार भी जब्त की गई है, लेकिन जब्त राशि केवल 11 हजार 2 सौ रुपए है। इससे पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं यह भी विचारणीय है कि केवल 4 पुलिस कर्मियों की तैनाती वाली पुलिस चौकी के मौके पर गए तीन पुलिसकर्मियों द्वारा 10 जुआरियों को पकड़ा गया, जबकि दबिश के दौरान जुआरिओं के यहां-वहां भागने की बात भी पुलिस द्वारा की जा रही है, जिन्हें फरार होने के पहले पकड़ लिया गया।

Created On :   18 Jan 2023 9:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story