- Home
- /
- पुलिस की अपील: सोशल मीडिया का उपयोग...
पुलिस की अपील: सोशल मीडिया का उपयोग सतर्कता से करें नागरिक
डिजिटल डेस्क, वाशिम । वर्तमान के इंटरनेट युग में दैनंदिन जीवन का संपूर्ण व्यवहार आॅनलाइन हो रहा है। इंटरनेट के कारण नागरिकों को सभी सुविधाएं घर बैठे घर पहंुच मिल रही है। इसी मौके का लाभ उठाकर साइबर अपराधी इंटरनेट पर विविध पध्दति का उपयोग कर नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। साइबर अपराधी मैसेज द्वारा विविध प्रलोभन / गिफ्ट कार्ड का लालच दिखाकर अश्लील वीडियो बनाकर उनके द्वारा ब्लैकमेल कर पैसे निकालते हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष मुहिम हाथ मंे लेते हुए जिले के सभी पुिलस स्टेशनों में अब तक घटित साइबर अपराधों का बारीकी से विश्लेषण किया है। जिले मंे पिछले 2 वर्षों मंे 259 साइबर शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में वाशिम शहर में 58, कारंजा शहर में 38, मंगरुलपीर शहर में 35 तथा मानोरा शहर में 34 इस प्रकार इन 4 शहरों में 165 शिकायतें मिली है। इसमें आनलाइन आर्थिक धोखाधड़ी की 111 शिकायतें तथा सोशल मीडिया जैस फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि की 71 शिकायतें है। इसके अलावा साइबर फिशिंग धोखाधड़ी काल्स द्वारा 35, युपीआई धोखाधड़ी 32, आइडेंटिटी थेफ्ट 21, साइबर स्टाकांग / अश्लील मैसेज 15 इन 4 मुख्य हेड के अंतर्गत 104 शिकायतें है।
महत्वपूर्ण जानकारी साझा न करें, अज्ञात एप भी डाउनलोड न करें
पुलिस दल की ओरसे जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रलोभन का शिकार न बनें, साइबर स्टाकिंग, मार्फिंग, साइबर बुलिंग, साइबर ग्रुमिंग, आॅनलाइन फ्राड व सोशल मीडिया बनावटी खाते आदि अपराध स्वयं के साथ न घटे, इस हेतु सकर्तता बरतें। किसी भी स्थिति में नागरिक स्वयं के साथ आर्थिक धोखाधड़ी न हो, इस हेतु अपनी बैंक विषयक गोपनीय जानकारी किसी को भी न दें, जैसे UPI PIN, ATM PIN, Bank Details आदि। इसके अलावा किसी के कहने पर कोई भी अज्ञात एप भी फोन में डाउनलोड न करें। इस प्रकार का कोई भी मामला आपके साथ घटने पर उसकी शिकायत तत्काल केंद्र शासन के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग (एनसीसीआर) पोर्टल तथा टोल फ्री क्रमांक 1930 पर दर्ज करें।
साथही वाशिम साइबर सेल में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप नरसाले से संपर्क करें। गुम हुए मोबाइल की खोज करने के लिए वाशिम साइबर की ओर CEIR पोर्टल कार्यान्वित है, जिसके द्वारा वाशिम जिले के गुम हुए 815 मोबाइल में से 350 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए गए हैं तथा 100 मोबाइल ज़ब्त कर कब्जे मंे लिए गए। जिले के नागरिक अपने खोए मोबाइल की तलाश करने के लिए www.ceir.gov.in वेबसाइट का उपयोग करें। साथही जिले की विविध शाला, महाविद्यालय अथवा अन्य व्यावसायिक संस्थाओं में साइबर अपराधों को लेकर उनकी मांग अनुसार नि:शुल्क जनजागृति कार्यक्रम शिविर का आयोजन भी साइबर पुलिस विभाग की ओरसे किए जाने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने दी।
Created On :   9 July 2022 6:16 PM IST