पुर्नवासित गांव के लोगों को नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन

People of rehabilitated village are not getting electricity connection
पुर्नवासित गांव के लोगों को नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन
समस्या पुर्नवासित गांव के लोगों को नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । समीपस्थ सिनाला, नवेगांव, मसाला गांव का वेकोलि ने भूमि अधिग्रहण कर गांव का पुर्नवास कोयला गेट के सामने किया। वेकेालि ने महावितरण को 3 वर्ष पूर्व नए बिजली कनेक्शन के लिए फंड भी उपलब्ध करवाया। इसके बावजूद दुर्गापुर एरिया के इंजीनियर संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। इस वजह से अनक के घर तैयार होने के बाजवूद पुर्नवसित जगह पर नहीं जा पा रहे हैं। पुर्नवसित ग्रामीणों का आरोप है कि चार पांच महीने पूर्व मीटर मंजूर होने के बाजवूद आज तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। नतीजा ग्रामीणों को बिजली कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, अनेक लोगों के पुर्नवसित घर तैयार होने के बाजवूद किराये के मकान में रहना पड़ रहा है। 

उसी प्रकार कक्षा बारहवीं और दसवीं की परीक्षा आ गई है इस वजह से विद्यार्थियों को रात के समय पढ़ाई करने में असुविधा हो रही है। जल्द ही ग्रीष्मकाल की शुरुआत होने वाली है ऐसे में गर्म जिलों की सूची में शामिल चंद्रपुर जिले के पुर्नवसित गांव वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
सैकड़ों लोगों ने स्वयं लगवाया मीटर : नाम न छापने की शर्त पर एक पीड़ित ने बताया कि 1200 मीटर के पैसे वेकोलि ने एकमुश्त भर दिए है। इसके बावजूद बिजली विभाग कनेक्शन देने में टाल मटोल कर रहे है। जबकि वेकोलि भी बार बार विनंती कर रही है इसके बाजवूद कभी बिजली मीटर का बहाना तो कभी कुछ कारण बताया जा रहा है इसलिए 200 से 300 लोगों ने स्वयं मीटर खरीदकर कनेक्शन लिया है।
 

Created On :   2 Feb 2023 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story