लॉकडाउन में भी घरों से सड़कों पर निकल रहे लोग, कर रहे तरह-तरह के बहाने

People are coming out of their houses on the streets in lockdown
 लॉकडाउन में भी घरों से सड़कों पर निकल रहे लोग, कर रहे तरह-तरह के बहाने
 लॉकडाउन में भी घरों से सड़कों पर निकल रहे लोग, कर रहे तरह-तरह के बहाने

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सर, मैं यहां हॉस्टल में रहती हूं। मुझे घर जाना है, इसलिए पास बनवाने पुलिस स्टेशन जा रही हूं। सर, मैं बिजली विभाग में इंजीनियर हूं। ऑफिस से कभी भी कॉल जा सकता है। इसलिए घर की बजाए बाहर ही घूम रहा हूं। ये तो बानगी भर है। रोज सड़कों पर फर्राटा भरने वाले ऐसे न जाने कितने ही लोगों से पुलिस रू-ब-रू हो रही है। तरह-तरह के बहाने सुनने को मिल रहे हैं। पुलिस भी ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रही है। ऐसे लोगों को डरा-धमकाकर वापस भेजा जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद लोगों के पैर घर में नहीं टिक रहे हैं। हालांकि, लगातार बंद के कारण जरूरी काम से भी लोग घर से निकल रहे हैं, पर ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है। अधिकतर लोग खाली सड़कों का मजा लेने के लिए ही बाहर निकल रहे हैं। शहर का नजारा देखना ही मकसद है।

केस-1
मनसाराम को गाड़ी चलाना नहीं आता, इसलिए मैं साथ में आया
सफेद रंग के स्कूटर पर दो लोग बर्डी से जा रहे थे। पंचशील चौक पर पुलिस ने रोका। पीछे बैठे मनसाराम अतकरे ने बताया कि हम जनसेवा करने के लिए बाहर निकले हैं। स्कूटर चला रहे व्यक्ति से पुलिस ने पूछा कि आप बाहर क्यों निकले? उस व्यक्ति ने कहा- मनसाराम को गाड़ी चलाना नहीं आता, इसलिए मैं साथ में घूम रहा हूं।

केस-2
बर्फ लेने निकले हैं
दो लोग कार से जा रहे थे। रोक कर पूछताछ करने पर वाहन चालक राकेश तिवारी ने जवाब दिया कि वह बर्फ लेने के लिए बाहर निकला है।

केस-3
यवतमाल जिले जाने के लिए निकले
करीब 6 लाेग 3 वाहनों पर एक साथ फर्राटा भरते हुए पंचशील चौक के पास पहुंचे। पुलिस ने रोका और पूछा तो युवती तेजस्विनी माडवलकर ने बताया कि वह नागपुर में हॉस्टल में रहती है। अपने घर पांढरकवड़ा (यवतमाल) जाने के लिए पास बनवाने पुलिस स्टेशन जा रही हूं। पुलिस ने साथ में 6 लोगों के निकलने पर बोला- साथ में निकले ये छह लोग तुम्हारे कमांडो हैं क्या?

केस-4
अपनी आईडी लेने जा रहा हूं
सफेद स्कूटर पर जाते एक व्यक्ति को रोका गया। पुलिस ने पूछा कौन हो। मैं सचिन देवघरे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूं। पुलिस ने पूछा- बाहर क्यों घूम रहे हो? जवाब मिला- ऑफिस वाले कभी भी फोन कर बुला लेंगे। इसलिए बाहर घूम रहा हूं। यह सुन पुलिस कर्मचारी भी हंस पड़े। इतने में पुलिस ने डंडा निकलाने को कहा। सचिन रोकते हुए बाेले मैं आपको आईडी दिखाता हूं।

युवती - सर, मैं पास बनवाने जा रही हूं, पुलिस- साथ वाले लोग तुम्हारे कमांडो हैं क्या?

 

Created On :   27 March 2020 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story