नवीन सिरे से सेक्टरों का गठन कर पंचायत समन्वय अधिकारियों को सौंपा गया प्रभार 

Panchayat coordination officers were entrusted with the charge by forming new sectors
नवीन सिरे से सेक्टरों का गठन कर पंचायत समन्वय अधिकारियों को सौंपा गया प्रभार 
पन्ना नवीन सिरे से सेक्टरों का गठन कर पंचायत समन्वय अधिकारियों को सौंपा गया प्रभार 

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद  पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद क्षेत्र में स्थित कुल ७५ ग्राम पंचायतों को नवीन सिरे से ०८ सेक्टरो में विभाजित करते हुए जनपद में पदस्थ पंचायत समन्वय अधिकारियों को सेक्टरो का प्रभार सौंपे जाने संबंधी कार्यवाही करते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेशानुसार सेक्टर मुख्यालय मडला में ग्राम पंचायत मडला, ललार, बगौहा, मनौर बडौर, हिनौता, जरधोवा, मनकी, सकरिया, जनवार को सम्मलित कर पंचायत समन्वय अधिकारी संजय कुमार सिंह चौहान को सेक्टर का प्रभार दिया गया है इसी तरह सेक्टर मुख्यालय तारा अंतर्गत ग्राम पंचायत तारा, झरकुआ, बरबसपुरा, मकरदगंज, इटवांकला, बांधीकला, कटहरी बिल्हटा, गहदरा, गौरा बराछ का प्रभार विन्द्रावन कुशवाहा को, सेक्टर मुख्यालय गढीपडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत गढीपडरिया, रानीगंज पुरवा, रंजोरपुरा, समाना, देवरी, रनवाहा, बख्तरी, कोहनी का प्रभार विपिन कुमार तिवारी को, बडवारा सेक्टर मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बडवारा, राजापुर, गुखोैर, सुन्दरा, फुलवारी, गोल्ही पाठक, भिलसांय, बडागांव, मुटवांकला का प्रभार नीरज श्रीवास्तव को, जिगदहा सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत जिगदहा, खपटहा, बिरवाही, देवरीगढी, भटहरमेघा, डडवरिया, मडैयन, रैगढ, गिरवारा, सिलगी का प्रभार कमला प्रसाद दहायत को, पहाडीखेरा सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचातय पहाडीखेरा, दिया, उमरी, सिलधरा, लुहरहाई, भसूडा, बरहौ कुंदकपुर, गहरा का प्रभार मोहम्मद रफीक खान को, बृजपुर सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बृजपुर, धरमपुर, रमखिरिया, बडगडीखुर्द, सिरस्वाहा, इटवाखास, मकरी कुठार अहिरगवां, गजना का प्रभार बसंत कुमार कुशवाहा को, रक्सेहा सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सेहा, बिलखुरा, जमुनहाई, लक्ष्मीपुर, तिलगवां सुनहरा, कृष्ण कल्याणपुर, कुडार, दहलान चौकी, रहुनियां का प्रभार पंचायत समन्वय अधिकारी हरेश पाठक को सौंपा गया है। इसके अलावा जारी आदेश में ही पंचायत समन्वय अधिकारी संत कुमार कुशवाहा को दिनांक ३० जून २०२३ तक कार्यालय जनपद पंचायत पन्ना में सौपे गए दायित्वों का निर्वाहन करने की जिम्मेदारी सौपी गई है।

Created On :   23 April 2023 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story