शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शुजालपुर सिटी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन!

Organized legal literacy camp in Government Boys Higher Secondary School, Shujalpur City!
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शुजालपुर सिटी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन!
विधिक साक्षरता शिविर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शुजालपुर सिटी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति शुजालपुर के तत्वाधान में आज 29 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश श्री शरद कुमार गुप्त की अध्यक्षता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शुजालपुर सिटी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

न्यायाधीश श्री शरद कुमार गुप्त ने विद्यार्थीयों को संबोधित कर कानून के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे सर्वोच्च हमारा संविधान है, जितने भी कानून है उन्हें संविधान के दायरे में रहकर ही पारित किया जाता है। कोई भी संसद, विधानमण्डल, राज्य ऐसा कानून नही बना सकता जो इस संविधान के भाग-3 के प्रत्याभूत मूल अधिकारों से असंगत हो या उनका अल्पिकरण करता हो। संविधान में हर नागरिक को कुछ मूल कर्तव्य दिए गए है। वास्तव में यह लक्ष्य है जैसे प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सत्त प्रयास करें, जिससे राष्ट्र निरतंर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धी नई उचाईयों को छू ले।

इसी प्रकार हमारे द्वारा प्राप्त किया गये उत्कर्ष से हमारे साथ-साथ हमारे राष्ट्र की भी उन्नती होती है एवं न्यायाधीश द्वारा संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। न्यायाधीश ने विद्यार्थियों से कहा कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने दृष्टिकोण को अथवा सोच के दायरे को विस्तृत करना चाहिए एवं हमें इंटरनेट का सदुपयोग शिक्षा एवं ज्ञानवर्धन के लिए करना चाहिए।

उक्त शिविर में उपस्थित अभिभाषक संघ से अध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह जादौन, अधिवक्ता श्री जय प्रकाश मीणा एवं अधिवक्ता श्री जितेंद्र गुरेनिया ने पर्यावरण संरक्षण, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, बाल-श्रम आदि विषयों को विस्तार से समझाया। उक्त शिविर में विद्यालय के प्रचार्य श्री राजेंद्र यादव, अधिवक्ता श्री शेलेंद्र शर्मा एवं तहसील विधिक सेवा समिति का स्टाफ सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेंद्र सिंह तोमर ने किया।

Created On :   30 Oct 2021 11:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story