- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- विश्व युवा कौशल दिवस पर ऑनलाइन...
विश्व युवा कौशल दिवस पर ऑनलाइन कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
डिजिटल डेस्क | कटनी नेहरू युवा केंद्र कटनी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस पर ऑनलाइन कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया द्य संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए नेहरू युवा केंद्र कटनी की जिला युवा अधिकारी कु. कीर्तिका कुहर ने वेबिनार में जुड़े सभी वक्ताओं एवं युवाओं का स्वागत किया। संगोष्ठी में आईसेक्ट सेन्टर बड़वारा के संचालक विष्णु शर्मा के द्वारा बताया कि आज के परिवेश में कंप्यूटर स्किल कितना महत्वपूर्ण है कि हम इसके बिना एक पल भीं नही चल सकते है। उन्होंने युवाओ को एम.एस. वर्ड के बारे में बताया और फाइल कैसे बनाई जाती है तथा इसके साथ ही बताया कि पॉवर पॉइंट के माध्यम से हम अपने प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन किस प्रकार आकर्षक बना सकते है।
बेबिनर में प्रिया गुप्ता कंप्यूटर इंजिनियर (द्वारिका प्रसाद आई. टी. आई. विजयराघवगढ़) ने देनिक जीवन एवं कार्यालय उपयोग में आने वाले सोफ्टवेयर एम.एस. एक्सल के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार हम रिजल्ट बना कर अंको को जोड़ सकते है, घटा सकते है व अक्षरों को किस तरह आकर्षक बना सकते है। उन्होंने प्रतिभागी युवाओ द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनका समाधान किया। बेबिनर में में लगभग 80 युवक, युवतियों ने अपनी सहभागिता दी। इस बेबिनर में उत्तरप्रदेश एवं बिहार के स्वयंसेवकों ने भी सहभागिता की।
Created On :   16 July 2021 4:24 PM IST