- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कलेक्टर के पहल पर पोलिंग बूथ वाईज...
कलेक्टर के पहल पर पोलिंग बूथ वाईज वैक्सीनेशन मे लोगो का बड़ा विश्वास कोरोना संक्रमण से बचाव का कवच है वैक्सीन टीकाकरण जरूर करायेः- कलेक्टर!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले मे शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर पोलिंग बूथ वाईज वैक्सीनेशन अभियान जिले मे मतदाता सूची से चुनाव के तर्ज पर चलाये जाने का निर्देश विगत दिवस जारी किये गये थे। जिसके परिपालन मे टीकाकरण के प्रति जन जागरूक करने मे लगी टीम के द्वारा घर घर जाकर मतदाता सूची में अंकित नामो मे से यह जानकारी ली जा रही है कि किस व्यक्ति का टीकाकरण हो गया और कौन सा व्यक्ति अभी तक टीकाकरण से वंचित है। टीकाकरण से छूटे व्यक्तियो को प्रोत्साहित कर टीकाकरण केन्द्रो पर भेजा जा रहा है। वही टीम के द्वारा घर घर जाकर लोगो को कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराने के फायदे के संबंध मे लोगो को अवगत कराया जा रहा है।
वही पंचायत स्तर मे गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो के द्वारा भी कोरोन संक्रमण से बचने के उपाय मे लोगो को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण एवं मास्क लगाना दो गज की दूरी बनाये रखना आदि जैसे नारो के माध्यम से लोगो टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही कलेक्टर द्वारा बार बार जिले के नागरिको से टीकाकरण कराने की जो अपील की जा रही है इससे प्रेरित होकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे निवासरत आम नागरिको के द्वारा टीकाकरण के प्रति जो भ्रतिया थी उसे दूर कर उत्साह के साथ टीकाकरण केन्द्रो पर पहुचकर टीकाकरण कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री मीन ने एक बार फिर से 18 वर्ष से उपर के सभी नागरिको से अपना शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का कवच वैक्सीन है अपना टीकाकरण जरूर कराये।
Created On :   12 Jun 2021 2:50 PM IST