- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- कृषि मंत्री कमल पटेल की पहल पर कृषि...
कृषि मंत्री कमल पटेल की पहल पर कृषि मित्र के पद की न्यूनतम आयु सीमा हुई 25 वर्ष प्रदेश के 52000 ग्रामों में 26000 कृषि मित्र के पद!
डिजिटल डेस्क | हरदा कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, कृषि मित्र पद की आयु सीमा को न्यूनतम 25 वर्ष करने के लिए 11 मई को केबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
इससे पहले इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष थी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को अवसर मिलेगा।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस बारे में बताया कि अब ग्राम के प्रतिभावान युवाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा । आगे आने वाले समय मे यही युवा किसानो को आधुनिक तऱीके से जैविक खेती, पशुपालन, इत्यादि का प्रशिक्षण देंगे।
मंत्री श्री पटेल ने आशा जताई कि आने वाले समय मे युवा शक्ति प्रदेश के किसानों और खेती के तरीकों में सकारात्मक परिवर्तन करने में सफल होगी।
Created On :   13 May 2021 2:32 PM IST