- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- कोरोना टीकाकरण महा-अभियान अंतर्गत...
कोरोना टीकाकरण महा-अभियान अंतर्गत 26 जून को जिलें में 68 स्थानो पर लगेगा कोरोना का टीका!
डिजिटल डेस्क | हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण महा-अभियान में 26 जून 2021 दिन शनिवार को हरदा जिलें में 68 स्थानो पर कोरोना की टीका लगाया जावेगा। हरदा शहरी क्षेत्र में -10 कृषि उपज मंडी हरदा, नगर पालिका हरदा, नारमदेव धर्मशाला हरदा, ग्राम उडा, मराठी स्कूल छीपानेर रोड हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, रैन बसेरा बस स्टेन्ड हरदा, मानपुरा स्कूल हरदा, मदरसा दारूल उलूम नूरी खेडीपुरा, फाईल स्कूल हरदा,। विकासखंड खिरकिया में- 21 कृषि उपज मण्डी खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया, राजपूत मांगलिक भवन महाराण चौक छिपाबड, ग्राम पंचायत भवन चारूवा, स्कूल भवन सोनपुरा, ग्राम पंचायत भवन जूनापानी भवरदी, ग्राम पंचायत भवन बावडिया, आँगनवाडी केन्द्र शोभापुर, प्राथमिक शाला लोधियाखेडी, ग्राम पंचायत भवन डेडगांव, ग्राम पंचायत भवन पोखरनी, ग्राम पंचायत भवन पहेटकला, ग्राम पंचायत भवन सक्तापुर, ग्राम पंचायत भवन लोनी, ग्राम पंचायत भवन कडोलाराधो, ग्राम पंचायत भवन कमताडी, सामु.स्वास्थ्य केन्द्र सिराली, ग्राम पंचायत भवन बैडियाकला, ग्राम पंचायत भवन महेन्द्रगांव, ग्राम पंचायत भवन पिपल्या, ग्राम पंचायत भवन रहटाकला।
विकासखंड टिमरनी में - 17 नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी, नगरपालिका मा.शा.टिमरनी, गुर्जर छात्रावास टिमरनी, ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा , पॉलीवाल स्कूल रहटगॉव, ग्राम पंचायत भवन करताना, उपस्वास्थ्य केन्द्र पोखरनी, ग्राम पंचायत आलमपुर, शा.मा.शाला चारखेडा, ग्राम पंचायत भवन बिच्छापुर, ग्राम पंचायत भवन धौलपुर कला, ग्राम पंचायत भवन छीपानेर, शा.मा.शाला भवन अहलवाडा, ग्राम पंचायत भवन सोहागपुर, ग्राम पंचायत भवन सोडलपुर, ग्राम पंचायत भवन, भवरास ग्राम पंचायत भवन नयागांव। विकासखंड हंडिया में- 20 ग्राम पंचायत भवन डगांवाशंकर, ग्राम पंचायत भवन रातातलाई, शाला भवन सिरकम्बा, उप स्वा. केन्द्र बालागांव, आँगनवाडी केन्द्र नहाडिया, ग्राम पंचायत अबगांवकला, शाला भवन रोलगांव, प्राथ. स्वा. के. मसनगांव, ग्राम पंचायत धुरगाडा, ग्राम पंचायत गहाल, शाला भवन पचौला, प्राथ. शाला भैरूपुर, प्राथ. शाला बागरूल, उप स्वा. केन्द भुवनखेडी, शाला भवन गोगिया, शाला भवन रन्हाईकला, आयु. औषधालय सोनतलाई, शाला भवन सिगोन, उप.स्वा.केन्द्र नीमगांव, ग्राम पंचायत हंडिया।
Created On :   26 Jun 2021 5:00 PM IST