शुक्रवार 21 मई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 703 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

On Friday, May 21, Corona Health Bulletin received 07 sample report positive and 703 sample report negative!
शुक्रवार 21 मई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 703 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!
शुक्रवार 21 मई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 07 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 703 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

डिजिटल डेस्क | हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि शुक्रवार 21 मई को कुल 710 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमे 07 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 703 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट मे उम्र 60 वर्ष महिला दूधडेरी हरदा, उम्र 29 वर्ष महिला जिला चिकित्सालय हरदा, उम्र 19 वर्ष पुरूष अपगांव कला, उम्र 33 वर्ष पुरूष कमताडा, उम्र 34 वर्ष पुरूष वार्ड नं. 14 टिमरनी, उम्र 22 वर्ष पुरूष छीरपुरा, उम्र 32 वर्ष पुरूष सोडलपुर शामिल है।

शुक्रवार को 200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 85644 में से 85305 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 339 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 329 है, 4464 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आज 21 मई 2021 को फीवर क्लीनिक में 778 मरीजों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आज 21 मई 2021 को भोपाल टिमरनी, खिरकिया, हरदा एवं होम आईसोलेशन से कुल 53 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे।

Created On :   22 May 2021 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story