खेड़ा गोदाम से चना परिवहन की अधिकारियों ने जाँच की, अनियमितता नहीं पाई गई!

Officials checked the transportation of gram from Kheda godown, irregularities were not found!
खेड़ा गोदाम से चना परिवहन की अधिकारियों ने जाँच की, अनियमितता नहीं पाई गई!
खेड़ा गोदाम से चना परिवहन की अधिकारियों ने जाँच की, अनियमितता नहीं पाई गई!

डिजिटल डेस्क | हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता को ग्राम खेड़ा स्थित वेयर हाउस से चने का परिवहन अवैध तरीके से किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर उन्होने एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेवसिंह भदोरिया, सहायक संचालक कृषि श्री कपिल बेड़ा, तहसीलदार श्रीमति अर्चना शर्मा का दल गठित कर मामले की जाँच कर वस्तु स्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिये।

जाँच में पाया गया कि गोदाम क्रमांक 37 से नाफेड द्वारा जारी डिलेवरी ऑर्डर अनुसार 155 मैट्रिक टन चना चन्दन ट्रेडिंग कम्पनी जगदलपुर जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) द्वारा ले जाया जा रहा था। इस गोदाम में भंडारित चना नाफेड संस्था का है और इसके निष्पादन का अधिकार भी इसी संस्था को है। जाँच में पाया गया कि नाफेड संस्था द्वारा जमा किया गया चना टेण्डर प्रक्रिया में अधिकृत क्रेता को ही गोदाम क्रमांक 37 से प्रदाय किया जा रहा था। इस संबंध में अभिलेखों की जाँच की गई और जाँच में पाया गया कि चने की डिलेवरी नियमानुसार ही की जा रही थी।

Created On :   27 July 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story