टीबी के मरीजाें को निक्षय मित्र प्रदान करेंगे पोषाहार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । 10 संक्रमक बीमारियां जिनसे सर्वाधिक मृत्यु होती है उनमें क्षयराेग (टीबी) का समावेश है। भारत में क्षयरोग की बीमारी एवं इससे होने वाली मृत्यु का प्रमाण अधिक है। क्षय रोगियों को बीमारी की अवधि में पर्याप्त पोषक आहार मिलने पर रोगमुक्त होने का प्रमाण बढ़ता है और बीमारी के कारण होनेवाली अनुवांशिक समस्याएं भी टाली जा सकती है। उपचाराधीन क्षय रोगियांे को सामाजिक सहायता के लिए सहमति देने वाले क्षय रोगियांे को उपचार की अवधि मंे पोषण आहार एवं अन्य सहायता प्राप्त हो इसके लिए राष्ट्रपति ने 9 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया था। केंद्र सरकार ने टीबी रोगियों को प्रति व्यक्ति प्रतिमाह आवश्यक अनाज दाल, तेल आदि पोषण आहार निक्षय मित्रांे के माध्यम से देने का निर्णय लिया है।
इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से गांेदिया जिले की स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक संस्था, सहकारी संस्था, जनप्रतिनिधियांे से आह्वान किया गया है कि वे निक्षय मित्र के रूप में पंजीयन कर टीबी के मरीजांे को दत्तक लेकर उन्हंे पोषण आहार प्रदान करंे। जिससे इस बीमारी से मुक्त होने वालांे की संख्या मंे बढ़ोतरी हो। इसके लिए जिला शासकीय पोर्टल के साथ ही जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला क्षय रोग केंद्र गांेदिया के फोन नंबर 07182-299179, जिला क्षय रोग अधिकारी (9356775223) एवं डीपीपीएम (9371991956) से संपर्क कर करने का आह्वान जिला क्षय रोग अधिकारी डा.नितीन कापसे ने किया है।
Created On :   4 Feb 2023 5:21 PM IST