ग्राम बमुरहा में तीन दिन से गुम है नाबालिक बालिका
डिजिटल डेस्क अमानगंज नि.प्र.। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमुरहा में एक १५ वर्षीय नाबालिग की गायब हो जाने की सूचना थाने में दर्ज करवाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया ने थाने में जानकारी देते हुए बताया कि मेरी १५ वर्षीय पुत्री दिनांक ३० जनवरी २०२३ को शाम के लगभग ०६ बजे शौच क्रिया के लिए निकली थी जो काफी देर तक घर वापिस नही आई। परिजनों के द्वारा गांव, पडोस में पता किया गया पुत्री की जानकारी नहीं लगी। इसके बाद हम लोगों के द्वारा रिश्तेदारी में भी पता किया गया परंतु कोई जानकारी नही लगी। जिस पर दिनांक ३१ जनवरी २०२३ को घटना की सूचना अमानगंज थाना प्रभारी अरविन्द कुजूर को दी जिस पर पुलिस ने फरियादिया की सूचना पर गुम इंसान ०/४/२३ दर्ज करके विवेचना में लिया है। पुलिस की विवेचना के अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया है पुलिस ने अपराध क्रमांक ३४/२३ धारा ३६३ आईपीसी कायम करके मामले की जांच चौकी प्रभारी महेबा एएसआई भगवत दयाल को सौंपी है जिस पर मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   2 Feb 2023 5:51 PM IST