मीटर रीडरों पर निगरानी रखी जा रही है, गड़बड़ी पाये जाने पर सेवाएं समाप्त की जावेंगी!

Meter readers are being monitored, services will be terminated if faults are found!
मीटर रीडरों पर निगरानी रखी जा रही है, गड़बड़ी पाये जाने पर सेवाएं समाप्त की जावेंगी!
मीटर रीडरों पर निगरानी रखी जा रही है, गड़बड़ी पाये जाने पर सेवाएं समाप्त की जावेंगी! मीटर रीडरों पर निगरानी रखी जा रही है, गड़बड़ी पाये जाने पर सेवाएं समाप्त की जावेंगी!

डिजिटल डेस्क | हरदा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर शुद्धता (एक्युरेसी) के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप्प के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्त्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए। प्रबंध संचालक ने कहा कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है। उपभोक्ताओं को कंपनी बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए कृत संकल्पित है और इसी दिशा में काम किया जा रहा है।

उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने के लिए कहा है कि जब उनके परिसर की मीटर रीडिंग होती है तो वे मीटर वाचक द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखें ताकि सही देयक उन्हें मिल सके। इस संबंध में कंपनी द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए शिकायतें पाई जाने पर जाँच कर भिंड एवं मुरैना के 16 मीटर वाचकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसी तारतम्य में हरदा (दक्षिण) संभाग के उप महाप्रबंधक श्री आर. के. अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा जिले में भी उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कार्य में अनियमितता पाई जाने पर सिराली क्षेत्र के वितरण केंद्र के एक मीटर रीडर को सेवा से पृथक् कर दिया गया है। साथ ही सभी मीटर रीडरों के कार्य पर निगरानी रखी जा रही है। श्री अग्रवाल ने उपभोक्ताओं से भी मीटर रीडिंग के संबंध में जागरूकता रखने की अपील की है।

Created On :   9 Aug 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story