विकासखंड चिचोली में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने हेतु बैठकें आयोजित!

Meetings were organized in the development block Chicholi for 100 percent covid vaccination!
विकासखंड चिचोली में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने हेतु बैठकें आयोजित!
विकासखंड चिचोली में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने हेतु बैठकें आयोजित!

डिजिटल डेस्क | बैतूल राज्य शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारंभ हो रहा है। उक्त अभियान 30 जून तक चिचोली विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में चलाया जाना है। वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए तहसीलदार चिचोली श्री ओमप्रकाश चोरमा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चिचोली श्री पूरन सिंह सेंगर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डीके शर्मा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री दीपक महाले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री इदरीश कुरैशी एवं राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों आदि के कर्मचारियों द्वारा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, युवाओं, गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं के साथ समन्वय कर वैक्सीनेशन स्थलों पर बैठकें कर रणनीति बनाई गई।

गांव- गांव में मुनादी, घर-घर पीले चावल से निमंत्रण कर वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि 21 जून को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिचोली नगर, निवारी, जोगली, बोरी, मलाजपुर, हर्रावाड़ी, सिपलई, दुधिया, गोधना, बन्नूढाना, चिरापाटला, कुरसना, कामठा, टोकरा, गवासेन, पाटाखेडा, हरदू एवं चुनाहजुरी में वैक्सीनेशन होना हैं। उक्त वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

Created On :   21 Jun 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story