ऐसी योजना बनाएँ जिससे किसानों को समय पर तथा पर्याप्त मिले दावा भुगतान की राशि!

Make such a scheme so that farmers get timely and adequate amount of claim payment!
ऐसी योजना बनाएँ जिससे किसानों को समय पर तथा पर्याप्त मिले दावा भुगतान की राशि!
ऐसी योजना बनाएँ जिससे किसानों को समय पर तथा पर्याप्त मिले दावा भुगतान की राशि!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में किसानों के लिए ऐसी योजना बनाई जाए, जिससे उन्हें फसलों की क्षति होने पर जल्दी से जल्दी तथा पर्याप्त मुआवजा राशि बिना किसी पेरशानी के मिल सके।

इसके लिए विभिन्न राज्यों के मॉडल का अध्ययन कर प्रदेश के लिए सर्वश्रेष्ठ योजना बनाई जाए।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक ले रहे थे।

बैठक में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि फसल जोखिम एवं उपज हानि के आकलन आदि में आधुनिक तकनीकियों जैसे रिमोट सेंसिंग डेटा, ड्रोन आदि का इस्तेमाल हो। प्रदेश के केवल 40किसानों को ही फसल बीमा योजना का लाभ मिल पा रहा है।

फसल बीमा योजना ऐच्छिक होने से सभी किसानों को लाभ नहीं मिल पाता।

Created On :   4 Jun 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story