अवैध रूप से रिफिलिंग के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटा, 3 घायल

LPG cylinder explodes during illegal refilling, 3 injured
अवैध रूप से रिफिलिंग के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटा, 3 घायल
बेंगलुरु अवैध रूप से रिफिलिंग के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटा, 3 घायल
हाईलाइट
  • घटना से दहशत फैल गई
  • क्योंकि एजेंसी एक रिहायशी इलाके में स्थित है।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। अवैध रूप से भरे जा रहे दो एलपीजी सिलेंडरों में शनिवार को विस्फोट होने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।पुलिस के मुताबिक, यह घटना मूडपल्या इलाके के पास पंचशीला नगर स्थित भरत भवानी गैस एजेंसी के परिसर के अंदर हुई।

घायलों का इलाज फिलहाल एक अस्पताल में किया जा रहा है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना बड़े सिलेंडर से सामान्य सिलेंडर में गैस ट्रांसफर करने के दौरान हुई। गोदाम में दो सिलेंडर फटने से आग लग गई।

गनीमत रही कि बाकी सिलेंडरों में विस्फोट नहीं हुआ और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।गोविंदराजनगर पुलिस ने अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडरों का ढेर पाया। उन्होंने मालिक बेतैया के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना से दहशत फैल गई, क्योंकि एजेंसी एक रिहायशी इलाके में स्थित है।

वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु के कोनानाकुंटे इलाके में एक निमार्णाधीन अपार्टमेंट में आग लगने की एक और बड़ी घटना हुई। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है। घटना के सही कारणों और नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   8 Jan 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story