बगैर मीटर कैलिब्रेशन वाले आटो रिक्शा पर कार्रवाई के निर्देश

Instructions for action on auto rickshaws without meter calibration
बगैर मीटर कैलिब्रेशन वाले आटो रिक्शा पर कार्रवाई के निर्देश
नागपुर बगैर मीटर कैलिब्रेशन वाले आटो रिक्शा पर कार्रवाई के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आॅटो रिक्शा भाड़ा मीटर मुताबिक वसूलने की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। सभी आॅटो रिक्शा चालकों को तत्काल आॅटो रिक्शा मीटर कैलिब्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। बगैर मीटर कैलिब्रेशन के शहर में संचालित आॅटो रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार ने बताया कि सीएनजी, पेट्रोल इंधन का उपयोग करने वाले तिपहिया आॅटो रिक्शा की टैरिफ दर में वृद्धि की गई थी। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण द्वारा लागू नई टेरिफ दर के मुताबिक भाड़ा प्रति किमी 18 रुपए व 1.5 किमी का भाड़ा 27 रुपए निर्धारित किया गया।

नई दर को लागू करने के लिए आॅटो रिक्शा चालकों को आॅटो रिक्शा मीटर के कैलिब्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए। जानकारों के मुताबिक शहर में 18 हजार 500 से अधिक आॅटो रिक्शा संचालित हैं जिनमें से अब तक मात्र लगभग 2500 आॅटो रिक्शा के मीटर का ही कैलिब्रेशन हो पाया है। अधिकतर आॅटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूला जा रहा है। ऐसे आॅटो रिक्शा चालकों पर लगाम कसने के लिए आॅटो रिक्शा भाड़ा मीटर के मुताबिक वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। अनाप-शनाप भाड़ा वसूलने वाले आॅटो रिक्शा चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस व प्रादेशिक परिवहन का सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आॅटो रिक्शा चालकों से मीटर का कैलिब्रेशन करवाने व कार्रवाई में सहयोग करने का आह्वान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा किया गया है। जनसामान्य से भी मीटर के अनुसार भाड़ा अदा करने तथा तत्संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए टोल फ्री क्रमांक 18002333388 पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।

Created On :   2 March 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story