राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय शिक्षा वर्ग का शुभारंभ

Inauguration of Rashtriya Swayamsevak Sanghs seven-day education class
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय शिक्षा वर्ग का शुभारंभ
पन्ना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय शिक्षा वर्ग का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना के महेबा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षा वर्ग का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसमें जिले के सह जिला कार्यवाह देवेंद्र सिंह एवं वर्ग कार्यवाह ईश्वर सिंह के साथ वक्ता रवि दत्त जिला प्रचारक के रूप में रहे। जिला प्रचारक ने 136 शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. हेडगेवार जन्मजात देशभक्त रहे हैं उन्होंने संघ की स्थापना भारत को स्वतंत्र कराने, भारत फिर से गुलाम ना हो सुनिश्चित करने के लिए और भारत विश्व गुरु बने इन तीन कारणों से किया। अपने जीवन के अनुभव के साथ इस कार्य को पूरा करने के लिए एक घंटे की शाखा माध्यम बनेगी। डॉ. हेडगेवार ने सदैव शाखा को महत्व दिया सभी कार्यों से महत्वपूर्ण शाखा को माना और शाखा के माध्यम से इस प्रकार के व्यक्तियों का निर्माण किया जो परिवार, समाज और देश के लिए व्यवहारिक हो। घर चलाने से लेकर राष्ट्र चलाने तक सभी कार्यों में दक्ष हो। सभी स्वयंसेवक कोरोना काल के समय समाज के साथ खड़े रहे यह साधारण बात नहीं है। स्वयंसेवक राष्ट्र समाज और परिवार की उन्नति का कारण बनता है और व्यक्ति निर्माण के माध्यम से ही विश्व गुरु बनेगा। जिस दिन समाज में शहरी क्षेत्रों में तीन प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र के एक प्रतिशत सेवक हो जाएगा निश्चित तौर पर भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ जाएगा।

Created On :   17 April 2023 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story